CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
Five balls L 1, L 2, L3, L4 and L 5 are placed one above the other (not necessarily in the same order). L1 is immediately above L5 and immediately below L 4. L2 is immediately above L3 and immediately below L5. How many balls are there above L2?
पाँच गेंदों L 1, L 2, L3, L4 तथा L 5 को एक के ऊपर एक रखा जाता है है (जरूरी नहीं कि उसी क्रम में) L1, L5 के ठीक ऊपर और L 4 के ठीक नीचे है। L2, L3 के ठीक ऊपर और L5 के ठीक नीचे है। L2 के ऊपर कितनी गेंदे हैं?
Question 2:
In a certain code language, “QUIRKY" is written as 'TCLZNG' and 'MUZHIK' is written as 'PCCPLS'. How will 'FROWZY' be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, “QUIRKY" को 'TCLZNG' के रूप में लिखा गया है और 'MUZHIK' को 'PCCPLS' के रूप में लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'FROWZY' को कैसे लिखा जाएगा ?
Question 3:
एक नदी दो कस्बों A और B को जोड़ती है। यह कस्बा A से दक्षिण की तरफ 37 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह पश्चिम की तरफ मुड़ जाती है और आगे 23 मील तक बहती जाती है, फिर यह उत्तर की तरफ मुड़ जाती है और आगे 40 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाती है और 23 मील दूर स्थित शहर B तक पहुंचती है। शहर B के संबंध में शहर A कहाँ है?
Joins towns A and B. It flows south for 37 miles from town A, then it turns west and flows for 23 miles, then it turns north and flows for 40 miles, then It turns to its right and reaches town B, 23 miles away. Where is city A with respect to city B?
Question 4:
निम्नलिखित में से किन परस्पर परिवर्तनीय चिह्नों से यहाँ दी गई समीकरण सही हो जाएगी?
Which of the following interchange of signs will make the equation given here correct?
(6 + 3) × (4 × 7) = 29
Question 5:
गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है " । गोविन्द से गोपाल का क्या संबंध है ?
Pointing to Gopal, Gopal said, "His father is the only son of my father". How is Gopal related to Govind?
Question 6:
In a certain code language, PACIFY is written as KUXCUS and MERIT is written as NYICG. How will INSULT be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में PACIFY को KUXCUS लिखा जाता है और MERIT को NYICG लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में INSULT को क्या लिखा जाएगा?
Question 7:
Choose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets.
उस समुह को चुनिए जिसमें संख्याएं ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं संबंधित हैं ।
(Note: Operations must be performed on whole numbers, without breaking the numbers into their constituent digits. Ex. 13 – Operations such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed on number 13. Breaking 13 into 1 and 3, and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, संक्रियाएं पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदा. 13 - संख्या 13 पर संक्रियाएं जैसे 13 को जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है)
(3, 5, 18)
(2, 3, 15)
Question 8:
Directions :- Choose the figure which will replace the question mark (?) or will come next in the following figure series.
दिशा निर्देश :- उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी।
Question 9:
In a certain code language, BLINK is coded a 2226 and ALL is coded as 1312. How EYES be coded as in that language?
किसी निश्चित कूट भाष में, BLINK को 2226 और ALL को 1312 लिखा जाता है। उसी भाषा में EYES को क्या लिखा जाएगा?
Question 10:
After interchanging the given two numbers and two signs, what will be the values of equations (I) and (II) respectively?
× and +, 3 and 9
दी गई दो संख्याओं तथा दो चिह्नों को आपस में परस्पर बदलने के पश्चात् क्रमशः समीकरण (I) तथा (II) के मान क्या होंगे?
× और +, 3 और 9
1. 7 × 9 – 8 ÷ 2 + 3
II. 4 × 9 – 3 + 8 ÷ 2