CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)

Question 1:

The sequence of folding a piece of paper and the manner in which the folded paper has been cut is shown in the following figures. How would this paper look when unfolded?

नीचे दी गई आकृतियों में एक कागज को मोड़ने का क्रम और मोड़े गए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है। कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 1

  • (a)

  • (b)

  • (d)

  • (c)

Question 2:

एक नदी दो कस्बों A और B को जोड़ती है। यह कस्बा A से दक्षिण की तरफ 37 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह पश्चिम की तरफ मुड़ जाती है और आगे 23 मील तक बहती जाती है, फिर यह उत्तर की तरफ मुड़ जाती है और आगे 40 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाती है और 23 मील दूर स्थित शहर B तक पहुंचती है। शहर B के संबंध में शहर A कहाँ है?

Joins towns A and B. It flows south for 37 miles from town A, then it turns west and flows for 23 miles, then it turns north and flows for 40 miles, then It turns to its right and reaches town B, 23 miles away. Where is city A with respect to city B?

  • 13 मील उत्तर 13 miles north

  • 3 मील उत्तर 3 miles north

  • 3 मील दक्षिण 3 miles south

  • 13 मील दक्षिण 13 miles south

Question 3:

In a certain code language, “QUIRKY" is written as 'TCLZNG' and 'MUZHIK' is written as 'PCCPLS'. How will 'FROWZY' be written in that code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, “QUIRKY" को 'TCLZNG' के रूप में लिखा गया है और 'MUZHIK' को 'PCCPLS' के रूप में लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'FROWZY' को कैसे लिखा जाएगा ? 

  • IZRECG 

  • IZREDG 

  • IZKECG 

  • IZRECF 

Question 4:

By interchanging which two signs the equation will be correct?

नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए कौनसे दो चिन्हों को आपस मे बदलना होगा ?

36 ÷ 2 + 15 × 5 – 18 = 57

  • +, –

  • ÷, ×

  • ×, –

  • ÷, +

Question 5:

Consider the following Figure and answer the question that follows:

निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए और उसके नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दीजिए:

What is the total number of triangle in the above grid :

उपरोक्त ग्रिड में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है ?

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 5

  • 27

  • 22

  • 23

  • 26

Question 6:

Directions :- Choose the figure which will replace the question mark (?) or will come next in the following figure series.

दिशा निर्देश :- उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी। 

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 7

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 7:

Which of the following boxes can be made by folding the given paper?

दिए गए कागज को मोड़कर निम्नलिखित में कौन सा बक्सा बनाया जा सकता है? 

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 9

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 8:

In the following question, select the odd word from the given alternatives :

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए :

  • टेबल टेनिस table tennis

  • बैडमिंटन badminton

  • क्रिकेट Cricket

  • हॉकी  Hockey

Question 9:

In this question, a statement is given followed by two conclusions I and II. You have to decide which conclusion follows.

इस प्रश्न में, एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है। आपको यह तय करना है कि कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता है।

Statement: 'If you bother me, I will scold you.' A father warns his child.

कथनः ‘यदि आप मुझे परेशान करोगे, तो मैं आपको डांटूंगा।' एक पिता अपने बच्चे को चेतावनी देता है ।

Conclusion: / निष्कर्षः

I. After the warning the child will stop bothering him.

I. चेतावनी के बाद बच्चा उसे परेशान करना बंद कर देगा।

II. The child will continue to trouble his father.

II. बच्चा अपने पिता को परेशान करता रहेगा।

  • Either I or II follows. या तो I या II अनुसरण करता है ।

  • Only II follows. केवल II अनुसरण करता है ।

  • Both I and II follow. I और II दोनों अनुसरण करते है ।

  • Only I follows. केवल I अनुसरण करता है ।

Question 10:

If the given sheet is folded to form a cube, then which of the following figures can be formed? (Letters are given only to indicate faces.)

यदि दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया जाता है, तो दी गई आकृतियों में से कौन-सी आकृति बनना संभव है? (अक्षरों को केवल फलकों को इंगित करने के लिए दिया गया है।) 

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 11

  • केवल A, C और D A, C and D only

  • केवल B और C B and C only

  • केवल C और D C and D only

  • केवल A और C A and C only

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.