CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)

Question 1:

The sequence of folding a piece of paper and the manner in which the folded paper has been cut is shown in the following figures. How would this paper look when unfolded?

नीचे दी गई आकृतियों में एक कागज को मोड़ने का क्रम और मोड़े गए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है। कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 1

  • (c)

  • (b)

  • (a)

  • (d)

Question 2:

Five friends Piyush, Nikhil, Rahul, Saksham and Tarun have different heights. Tarun is taller than only three other friends. Rahul is the tallest among all friends. Nikhil is taller than only one friend. Only two friends are taller than Piyush. Who is the shortest among all friends?

पाँच मित्रों पीयूष, निखिल, राहुल, सक्षम और तरुण के कद अलग-अलग हैं। तरुण केवल तीन अन्य मित्रों से लंबा है। राहुल सभी मित्रों में सबसे लंबा है। निखिल केवल एक मित्र से लंबा है। पीयूष से केवल दो मित्र लंबे हैं। सभी मित्रों में किसका कद सबसे कम है? 

  • तरुण Tarun

  • सक्षम Saksham

  • निखिल Nikhil

  • पीयूष Piyush

Question 3:

The sequence of folding a piece of paper and the manner in which the folded paper has been cut is shown in the following figures. How would this paper look when unfolded?

नीचे दी गई आकृतियों में एक कागज को मोड़ने का क्रम और मोड़े गए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है। कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 1

  • (d)

  • (b)

  • (a)

  • (c)

Question 4:

गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है " । गोविन्द से गोपाल का क्या संबंध है ?

Pointing to Gopal, Gopal said, "His father is the only son of my father". How is Gopal related to Govind?

  • पौत्र grandson

  • पिता father

  • दादा Grand Father

  • पुत्र son

Question 5:

If 15th January 1996 is Monday, then what will be the day of the week on 30th March 1997?

यदि 15 जनवरी 1996 को सोमवार है, तो 30 मार्च 1997 को सप्ताह का दिन कौन-सा होगा? 

  • बुधवार Wednesday

  • रविवार Sunday

  • सोमवार Monday

  • मंगलवार Tuesday

Question 6:

If 'A' denotes 'addition', 'B' denotes 'multiplication', 'C' denotes 'subtraction', and 'D' denotes 'division', then what will be the value of the following expression?

441 D 7 A 21 B 6 C (189 D 7) A (46 C 12)

यदि 'A' 'जोड़' को दर्शाता है, 'B' 'गुणा' को दर्शाता है, 'C' 'घटाव' को दर्शाता है, और 'D' 'विभाजन' को दर्शाता है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा? 

441 D 7 A 21 B 6 C (189 D 7) A (46 C 12)

  • 196

  • 158

  • 185 

  • 169

Question 7:

'D @ G' means - 'D is the father of G,

'D # G' means - 'D is the daughter of G',

'D * G' means - 'D is the mother of G', and

'D – G' means - 'D is the husband of G'.

If A - Q * B @ R, then how is A related to R ?

'D @ G' का अर्थ है - 'D, G का पिता है,

'D # G' का अर्थ है - 'D, G की पुत्री है',

'D * G' का अर्थ है - 'D, G की माता है', और

'D – G' का अर्थ है - 'D, G का पति है' । 

यदि A - Q * B @ R, है तो A का R से क्या संबंध है ? 

  • पति Husband

  • दादा Grandfather

  • पुत्र Son

  • पिता Father

Question 8:

In a certain code language, “QUIRKY" is written as 'TCLZNG' and 'MUZHIK' is written as 'PCCPLS'. How will 'FROWZY' be written in that code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, “QUIRKY" को 'TCLZNG' के रूप में लिखा गया है और 'MUZHIK' को 'PCCPLS' के रूप में लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'FROWZY' को कैसे लिखा जाएगा ? 

  • IZRECF 

  • IZRECG 

  • IZREDG 

  • IZKECG 

Question 9:

Directions :- Choose the figure which will replace the question mark (?) or will come next in the following figure series.

दिशा निर्देश :- उस आकृति का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी या निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आगे आएगी। 

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 6

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 10:

In the following question choose the different letter/letters from the given alternatives.

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से अलग अक्षर / अक्षरों को चुनिए। 

  • LJGT

  • HFCX

  • MKHG 

  • RPMN

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.