CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
By interchanging which two signs the equation will be correct?
नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए कौनसे दो चिन्हों को आपस मे बदलना होगा ?
36 ÷ 2 + 15 × 5 – 18 = 57
Question 2:
Consider the following Figure and answer the question that follows:
निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए और उसके नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दीजिए:
What is the total number of triangle in the above grid :
उपरोक्त ग्रिड में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है ?
Question 3:
Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
PECL : OFHS :: QTJM : ?
Question 4:
Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
PECL : OFHS :: QTJM : ?
Question 5:
If 'A' denotes 'addition', 'B' denotes 'multiplication', 'C' denotes 'subtraction', and 'D' denotes 'division', then what will be the value of the following expression?
441 D 7 A 21 B 6 C (189 D 7) A (46 C 12)
यदि 'A' 'जोड़' को दर्शाता है, 'B' 'गुणा' को दर्शाता है, 'C' 'घटाव' को दर्शाता है, और 'D' 'विभाजन' को दर्शाता है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
441 D 7 A 21 B 6 C (189 D 7) A (46 C 12)
Question 6:
If 15th January 1996 is Monday, then what will be the day of the week on 30th March 1997?
यदि 15 जनवरी 1996 को सोमवार है, तो 30 मार्च 1997 को सप्ताह का दिन कौन-सा होगा?
Question 7:
In the following question choose the different letter/letters from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से अलग अक्षर / अक्षरों को चुनिए।
Question 8:
Select the option in which the word share the same relationship as that shared by the given pair of words.
Fish : Pisciculture
उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्दों के बीच वहीं संबंध है जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के बीच है।
मछली : मत्स्यपालन
Question 9:
On interchanging the given two signs + and – and two numbers 17 and 216 (not digits), which of the following equations will be correct?
दिए गए दो चिह्नों + और – तथा दो संख्याओं 17 और 216 (अंकों को नहीं) को आपस में बदलने पर, निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
1. 10 × 216 + 17 ÷ 6 – 13 = 146
II. 7 × 216 + 41 – 17 – 36 = 81
Question 10:
Five friends Piyush, Nikhil, Rahul, Saksham and Tarun have different heights. Tarun is taller than only three other friends. Rahul is the tallest among all friends. Nikhil is taller than only one friend. Only two friends are taller than Piyush. Who is the shortest among all friends?
पाँच मित्रों पीयूष, निखिल, राहुल, सक्षम और तरुण के कद अलग-अलग हैं। तरुण केवल तीन अन्य मित्रों से लंबा है। राहुल सभी मित्रों में सबसे लंबा है। निखिल केवल एक मित्र से लंबा है। पीयूष से केवल दो मित्र लंबे हैं। सभी मित्रों में किसका कद सबसे कम है?