CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)

Question 1:

How many squares are there in the given figure?

दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं? 

Cpo Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 1

  • 12

  • 24 

  • 18

  • 9

Question 2:

In the following question choose the different letter/letters from the given alternatives.

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से अलग अक्षर / अक्षरों को चुनिए। 

  • RPMN

  • LJGT

  • HFCX

  • MKHG 

Question 3:

Which option will come in place of question mark (?) in the given series.

5 23 95 ? 1535 6143 24575

दी गई श्रृंख्ला में कौन सा विकल्प प्रश्नावाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।

5 23 95 ? 1535 6143 24575 

  • 361 

  • 383

  • 347

  • 312

Question 4:

Find the missing number.

लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।

Cpo Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 4

  • 6

  • 14

  • 12

  • 8

Question 5:

गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है " । गोविन्द से गोपाल का क्या संबंध है ?

Pointing to Gopal, Gopal said, "His father is the only son of my father". How is Gopal related to Govind?

  • पिता father

  • दादा Grand Father

  • पुत्र son

  • पौत्र grandson

Question 6:

निम्नलिखित में से किन परस्पर परिवर्तनीय चिह्नों से यहाँ दी गई समीकरण सही हो जाएगी?

Which of the following interchange of signs will make the equation given here correct?

(6 + 3) × (4 × 7) = 29

  • ÷ और +

  • + और ×

  • × और +

  • + और -

Question 7:

चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी प्रकार से एक समान हैं और एक असंगत है। उस असंगत शब्द को चुनिए।

Four words are given out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd word out. 

  • हलचल movement

  • प्रशांति Prashanti

  • अशांति turbulence

  • विवाद Controversy

Question 8:

एक नदी दो कस्बों A और B को जोड़ती है। यह कस्बा A से दक्षिण की तरफ 37 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह पश्चिम की तरफ मुड़ जाती है और आगे 23 मील तक बहती जाती है, फिर यह उत्तर की तरफ मुड़ जाती है और आगे 40 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाती है और 23 मील दूर स्थित शहर B तक पहुंचती है। शहर B के संबंध में शहर A कहाँ है?

Joins towns A and B. It flows south for 37 miles from town A, then it turns west and flows for 23 miles, then it turns north and flows for 40 miles, then It turns to its right and reaches town B, 23 miles away. Where is city A with respect to city B?

  • 13 मील दक्षिण 13 miles south

  • 13 मील उत्तर 13 miles north

  • 3 मील दक्षिण 3 miles south

  • 3 मील उत्तर 3 miles north

Question 9:

कथन : A. सभी बच्चे विद्यार्थी हैं।A. All children are students.

           B. सभी विद्यार्थी खिलाड़ी हैं।All students are players.

निष्कर्ष : I. सभी  खिलाड़ी विद्यार्थी हैं।All players are students..

           II. सभी बच्चे खिलाड़ी हैं।All children are players

  • केवल निष्कर्ष II निकलता है।

  • निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

  • न निष्कर्ष I निकलता है और न ही निष्कर्ष II

  • केवल निष्कर्ष I निकलता है।

Question 10:

I, J, K, L और M पाँच दोस्त हैं। K की आय L की आय से ज्यादा है किंतु, M की आय से कम है। J की आय सबसे कम है। I की आय K की आय से कम है। किसकी आय सबसे अधिक है? I, J, K, L and M are five friends. K's income is more than L's income but less than M's income. J has the lowest income. The income of I is less than that of K. Who has the highest income?

  • I

  • M

  • L

  • K

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit