CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)

Question 1:

Four different positions of the same dice are shown, six faces of which are numbered from 1 to 6. Select the number which will be on the face opposite to the face showing '3'.

एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं, जिनमें से छह फलकों की संख्या 1 से 6 तक है। उस संख्या का चयन कीजिए जो '3' दर्शाने वाले फलक के विपरीत वाले फलक पर होगी। 

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 1

  • 5

  • 2

  • 1

  • 6

Question 2:

If 'A' denotes 'addition', 'B' denotes 'multiplication', 'C' denotes 'subtraction', and 'D' denotes 'division', then what will be the value of the following expression?

441 D 7 A 21 B 6 C (189 D 7) A (46 C 12)

यदि 'A' 'जोड़' को दर्शाता है, 'B' 'गुणा' को दर्शाता है, 'C' 'घटाव' को दर्शाता है, और 'D' 'विभाजन' को दर्शाता है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा? 

441 D 7 A 21 B 6 C (189 D 7) A (46 C 12)

  • 169

  • 185 

  • 196

  • 158

Question 3:

'D @ G' means - 'D is the father of G,

'D # G' means - 'D is the daughter of G',

'D * G' means - 'D is the mother of G', and

'D – G' means - 'D is the husband of G'.

If A - Q * B @ R, then how is A related to R ?

'D @ G' का अर्थ है - 'D, G का पिता है,

'D # G' का अर्थ है - 'D, G की पुत्री है',

'D * G' का अर्थ है - 'D, G की माता है', और

'D – G' का अर्थ है - 'D, G का पति है' । 

यदि A - Q * B @ R, है तो A का R से क्या संबंध है ? 

  • पति Husband

  • दादा Grandfather

  • पुत्र Son

  • पिता Father

Question 4:

Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.

निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।

PECL : OFHS :: QTJM : ?

  • PMWT

  • PNVT

  • ONVS

  • OMWS

Question 5:

Five friends Piyush, Nikhil, Rahul, Saksham and Tarun have different heights. Tarun is taller than only three other friends. Rahul is the tallest among all friends. Nikhil is taller than only one friend. Only two friends are taller than Piyush. Who is the shortest among all friends?

पाँच मित्रों पीयूष, निखिल, राहुल, सक्षम और तरुण के कद अलग-अलग हैं। तरुण केवल तीन अन्य मित्रों से लंबा है। राहुल सभी मित्रों में सबसे लंबा है। निखिल केवल एक मित्र से लंबा है। पीयूष से केवल दो मित्र लंबे हैं। सभी मित्रों में किसका कद सबसे कम है? 

  • पीयूष Piyush

  • तरुण Tarun

  • निखिल Nikhil

  • सक्षम Saksham

Question 6:

In the following question, select the odd word from the given alternatives :

निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए :

  • टेबल टेनिस table tennis

  • बैडमिंटन badminton

  • हॉकी  Hockey

  • क्रिकेट Cricket

Question 7:

एक नदी दो कस्बों A और B को जोड़ती है। यह कस्बा A से दक्षिण की तरफ 37 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह पश्चिम की तरफ मुड़ जाती है और आगे 23 मील तक बहती जाती है, फिर यह उत्तर की तरफ मुड़ जाती है और आगे 40 मील की दूरी तक बहती है, फिर यह अपने दाहिनी ओर मुड़ जाती है और 23 मील दूर स्थित शहर B तक पहुंचती है। शहर B के संबंध में शहर A कहाँ है?

Joins towns A and B. It flows south for 37 miles from town A, then it turns west and flows for 23 miles, then it turns north and flows for 40 miles, then It turns to its right and reaches town B, 23 miles away. Where is city A with respect to city B?

  • 3 मील दक्षिण 3 miles south

  • 3 मील उत्तर 3 miles north

  • 13 मील उत्तर 13 miles north

  • 13 मील दक्षिण 13 miles south

Question 8:

दिए गए लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए-

Find the given missing number-

 

CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 6

  • 75

  • 103

  • 90

  • 91

Question 9:

By interchanging which two signs the equation will be correct?

नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए कौनसे दो चिन्हों को आपस मे बदलना होगा ?

36 ÷ 2 + 15 × 5 – 18 = 57

  • ÷, +

  • ÷, ×

  • +, –

  • ×, –

Question 10:

 In a certain code language, “who are you” is coded as “432”, “they is you” is coded as “485” and “they are dangerous” is written as “295”. In this code language “dangerous” What will be written to?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, "who are you” को “432” लिखा जाता है, "they is you” को “485” लिखा जाता तथा “they are dangerous" को "295" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “dangerous” को क्या लिखा जाएगा ?

  • 9  

  • 5

  • 2

  • 4

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.