CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.
निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
PECL : OFHS :: QTJM : ?
Question 2:
In this question, a statement is given followed by two conclusions I and II. You have to decide which conclusion follows.
इस प्रश्न में, एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है। आपको यह तय करना है कि कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता है।
Statement: 'If you bother me, I will scold you.' A father warns his child.
कथनः ‘यदि आप मुझे परेशान करोगे, तो मैं आपको डांटूंगा।' एक पिता अपने बच्चे को चेतावनी देता है ।
Conclusion: / निष्कर्षः
I. After the warning the child will stop bothering him.
I. चेतावनी के बाद बच्चा उसे परेशान करना बंद कर देगा।
II. The child will continue to trouble his father.
II. बच्चा अपने पिता को परेशान करता रहेगा।
Question 3:
In a certain code language, “who are you” is coded as “432”, “they is you” is coded as “485” and “they are dangerous” is written as “295”. In this code language “dangerous” What will be written to?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, "who are you” को “432” लिखा जाता है, "they is you” को “485” लिखा जाता तथा “they are dangerous" को "295" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “dangerous” को क्या लिखा जाएगा ?
Question 4:
गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा, “इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है " । गोविन्द से गोपाल का क्या संबंध है ?
Pointing to Gopal, Gopal said, "His father is the only son of my father". How is Gopal related to Govind?
Question 5:
Which option will come in place of question mark (?) in the given series.
5 23 95 ? 1535 6143 24575
दी गई श्रृंख्ला में कौन सा विकल्प प्रश्नावाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।
5 23 95 ? 1535 6143 24575
Question 6:
Select the option in which the word share the same relationship as that shared by the given pair of words.
Fish : Pisciculture
उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्दों के बीच वहीं संबंध है जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के बीच है।
मछली : मत्स्यपालन
Question 7:
Which option will come in place of question mark (?) in the given series?
दी गई श्रृंख्ला में कौन सा विकल्प प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा?
4, 16, 13, ?, 49, 196
Question 8:
If the given sheet is folded to form a cube, then which of the following figures can be formed? (Letters are given only to indicate faces.)
यदि दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया जाता है, तो दी गई आकृतियों में से कौन-सी आकृति बनना संभव है? (अक्षरों को केवल फलकों को इंगित करने के लिए दिया गया है।)
Question 9:
I, J, K, L और M पाँच दोस्त हैं। K की आय L की आय से ज्यादा है किंतु, M की आय से कम है। J की आय सबसे कम है। I की आय K की आय से कम है। किसकी आय सबसे अधिक है? I, J, K, L and M are five friends. K's income is more than L's income but less than M's income. J has the lowest income. The income of I is less than that of K. Who has the highest income?
Question 10:
How many squares are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?