CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
Ahmat's house is facing north (north-facing). He came out of his house and walked straight 40 m, turned left and walked 30 m. Then he turned right and walked 35 m. Finally, he turned right twice consecutively and covered a distance of 30 m and 25 m respectively to reach his final destination. How far and in which direction is he from his house now?
अहमत का घर उत्तर की ओर (उत्तरमुखी) है। वह अपने घर से बाहर आया और सीधे 40 m चला, बायें मुड़ा और 30m चला। फिर वह दायें मुड़ा और 35m चला। अंत में, वह अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगातार दो बार दायें मुड़ा और क्रमश: 30m और 25m की दूरी तय की। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है?
Question 2:
Five balls L 1, L 2, L3, L4 and L 5 are placed one above the other (not necessarily in the same order). L1 is immediately above L5 and immediately below L 4. L2 is immediately above L3 and immediately below L5. How many balls are there above L2?
पाँच गेंदों L 1, L 2, L3, L4 तथा L 5 को एक के ऊपर एक रखा जाता है है (जरूरी नहीं कि उसी क्रम में) L1, L5 के ठीक ऊपर और L 4 के ठीक नीचे है। L2, L3 के ठीक ऊपर और L5 के ठीक नीचे है। L2 के ऊपर कितनी गेंदे हैं?
Question 3:
If the given sheet is folded to form a cube, then which of the following figures can be formed? (Letters are given only to indicate faces.)
यदि दी गई शीट को मोड़कर एक घन बनाया जाता है, तो दी गई आकृतियों में से कौन-सी आकृति बनना संभव है? (अक्षरों को केवल फलकों को इंगित करने के लिए दिया गया है।)
Question 4:
After interchanging the given two numbers and two signs, what will be the values of equations (I) and (II) respectively?
× and +, 3 and 9
दी गई दो संख्याओं तथा दो चिह्नों को आपस में परस्पर बदलने के पश्चात् क्रमशः समीकरण (I) तथा (II) के मान क्या होंगे?
× और +, 3 और 9
1. 7 × 9 – 8 ÷ 2 + 3
II. 4 × 9 – 3 + 8 ÷ 2
Question 5:
Select the option that is embedded in the given figure X (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई आकृति X में अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)
Question 6:
If 15th January 1996 is Monday, then what will be the day of the week on 30th March 1997?
यदि 15 जनवरी 1996 को सोमवार है, तो 30 मार्च 1997 को सप्ताह का दिन कौन-सा होगा?
Question 7:
Three statements are given followed by four conclusions numbered 1, 2, 3 and 4. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically does not follow from the statements.
तीन कथन और उनके बाद चार निष्कर्ष क्रमांक 1, 2, 3 और 4 दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण नहीं करता है।
कथन: Statements
सभी P, G हैं । All P are G.
कुछ G, B हैं। Some G are B.
सभी B, C हैं । All B are C.
निष्कर्ष : Conclusions:
1) सभी P के C होने की संभावना है। All P are C is a possibility.
2) कुछ P, B हैं। Some P are B.
3) कुछ C, G हैं । Some C are G.
4) कुछ G, P हैं। Some G are P.
Question 8:
दिए गए लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए-
Find the given missing number-
Question 9:
'D @ G' means - 'D is the father of G,
'D # G' means - 'D is the daughter of G',
'D * G' means - 'D is the mother of G', and
'D – G' means - 'D is the husband of G'.
If A - Q * B @ R, then how is A related to R ?
'D @ G' का अर्थ है - 'D, G का पिता है,
'D # G' का अर्थ है - 'D, G की पुत्री है',
'D * G' का अर्थ है - 'D, G की माता है', और
'D – G' का अर्थ है - 'D, G का पति है' ।
यदि A - Q * B @ R, है तो A का R से क्या संबंध है ?
Question 10:
Select the option that is embedded in the given figure X (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई आकृति X में अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)