CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)

Question 1:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न- चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती हो ।

0, 1, 1, 3, 2, ?, 3, 13, 4, 21

  • 0

  • 3

  • 7

  • 2

Question 2:

In a certain code language, BLINK is coded a 2226 and ALL is coded as 1312. How EYES be coded as in that language?

 किसी निश्चित कूट भाष में, BLINK को 2226 और ALL को 1312 लिखा जाता है। उसी भाषा में EYES को क्या लिखा जाएगा?

  • 5448

  • 6513

  • 3219

  • 1044

Question 3:

By interchanging which two signs the equation will be correct?

नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए कौनसे दो चिन्हों को आपस मे बदलना होगा ?

36 ÷ 2 + 15 × 5 – 18 = 57

  • ×, –

  • ÷, ×

  • ÷, +

  • +, –

Question 4:

Which option will come in place of question mark (?) in the given series.

5 23 95 ? 1535 6143 24575

दी गई श्रृंख्ला में कौन सा विकल्प प्रश्नावाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।

5 23 95 ? 1535 6143 24575 

  • 347

  • 361 

  • 312

  • 383

Question 5:

I, J, K, L और M पाँच दोस्त हैं। K की आय L की आय से ज्यादा है किंतु, M की आय से कम है। J की आय सबसे कम है। I की आय K की आय से कम है। किसकी आय सबसे अधिक है? I, J, K, L and M are five friends. K's income is more than L's income but less than M's income. J has the lowest income. The income of I is less than that of K. Who has the highest income?

  • I

  • L

  • M

  • K

Question 6:

In a certain code language, PACIFY is written as KUXCUS and MERIT is written as NYICG. How will INSULT be written in that language?

एक निश्चित कूट भाषा में PACIFY को KUXCUS लिखा जाता है और MERIT को NYICG लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में INSULT को क्या लिखा जाएगा?

  • RHOHON

  • RHHOON

  • ROHOHN

  • ROOHHN

Question 7:

निम्नलिखित में से किन परस्पर परिवर्तनीय चिह्नों से यहाँ दी गई समीकरण सही हो जाएगी?

Which of the following interchange of signs will make the equation given here correct?

(6 + 3) × (4 × 7) = 29

  • + और -

  • + और ×

  • × और +

  • ÷ और +

Question 8: CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024) 7

  • 11

  • 13

  • 8

  • 19

Question 9:

S is the sister of T. R is the brother of S. U is the wife of W. T is the father of U. How is T related to W?

S T की बहन है। R, S का भाई है। U, W की पत्नी है। T, U का पिता है। T, W से कैसे संबंधित है? 

  • बेटा Son

  • ससुर Father in law

  • मामा Uncle

  • पिता Father

Question 10:

Five friends Piyush, Nikhil, Rahul, Saksham and Tarun have different heights. Tarun is taller than only three other friends. Rahul is the tallest among all friends. Nikhil is taller than only one friend. Only two friends are taller than Piyush. Who is the shortest among all friends?

पाँच मित्रों पीयूष, निखिल, राहुल, सक्षम और तरुण के कद अलग-अलग हैं। तरुण केवल तीन अन्य मित्रों से लंबा है। राहुल सभी मित्रों में सबसे लंबा है। निखिल केवल एक मित्र से लंबा है। पीयूष से केवल दो मित्र लंबे हैं। सभी मित्रों में किसका कद सबसे कम है? 

  • निखिल Nikhil

  • पीयूष Piyush

  • सक्षम Saksham

  • तरुण Tarun

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.