Question 1:
Select the option that is embedded in the given figure X (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई आकृति X में अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)
Question 2:
In a certain code language, PACIFY is written as KUXCUS and MERIT is written as NYICG. How will INSULT be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में PACIFY को KUXCUS लिखा जाता है और MERIT को NYICG लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में INSULT को क्या लिखा जाएगा?
Question 3:
By interchanging which two signs the equation will be correct?
नीचे दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए कौनसे दो चिन्हों को आपस मे बदलना होगा ?
36 ÷ 2 + 15 × 5 – 18 = 57
Question 4:
Select the option in which the word share the same relationship as that shared by the given pair of words.
Fish : Pisciculture
उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्दों के बीच वहीं संबंध है जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के बीच है।
मछली : मत्स्यपालन
Question 5:
The sequence of folding a piece of paper and the manner in which the folded paper has been cut is shown in the following figures. How would this paper look when unfolded?
नीचे दी गई आकृतियों में एक कागज को मोड़ने का क्रम और मोड़े गए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है। कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 6:
In the following question, select the odd word from the given alternatives :
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए :
Question 7:
In a certain code language, “who are you” is coded as “432”, “they is you” is coded as “485” and “they are dangerous” is written as “295”. In this code language “dangerous” What will be written to?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, "who are you” को “432” लिखा जाता है, "they is you” को “485” लिखा जाता तथा “they are dangerous" को "295" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “dangerous” को क्या लिखा जाएगा ?
Question 8:
Five balls L 1, L 2, L3, L4 and L 5 are placed one above the other (not necessarily in the same order). L1 is immediately above L5 and immediately below L 4. L2 is immediately above L3 and immediately below L5. How many balls are there above L2?
पाँच गेंदों L 1, L 2, L3, L4 तथा L 5 को एक के ऊपर एक रखा जाता है है (जरूरी नहीं कि उसी क्रम में) L1, L5 के ठीक ऊपर और L 4 के ठीक नीचे है। L2, L3 के ठीक ऊपर और L5 के ठीक नीचे है। L2 के ऊपर कितनी गेंदे हैं?
Question 9:
In this question, a statement is given followed by two conclusions I and II. You have to decide which conclusion follows.
इस प्रश्न में, एक कथन के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है। आपको यह तय करना है कि कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता है।
Statement: 'If you bother me, I will scold you.' A father warns his child.
कथनः ‘यदि आप मुझे परेशान करोगे, तो मैं आपको डांटूंगा।' एक पिता अपने बच्चे को चेतावनी देता है ।
Conclusion: / निष्कर्षः
I. After the warning the child will stop bothering him.
I. चेतावनी के बाद बच्चा उसे परेशान करना बंद कर देगा।
II. The child will continue to trouble his father.
II. बच्चा अपने पिता को परेशान करता रहेगा।
Question 10:
Consider the following Figure and answer the question that follows:
निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए और उसके नीचे दिये गये प्रश्न का उत्तर दीजिए:
What is the total number of triangle in the above grid :
उपरोक्त ग्रिड में त्रिभुजों की कुल संख्या कितनी है ?
