CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
If the perimeter of a circular plot is equal to the perimeter of a square plot, then what will be the ratio of their areas?
यदि एक वृत्ताकार भूखंड का परिमाप एक वर्गाकार भूखंड के परिमाप के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
Question 2:
It takes Rehman 10 hours to go to a certain place by foot and return by ride. However, if he travelled both ways by ride, he could have saved 5 hours. How much time would he take to travel both ways by foot?
रहमान को एक निश्चित स्थान पर पैदल चलकर जाने और सवारी द्वारा वापस आने में 10 घंटे लगते हैं हालांकि, यदि वह दोनों तरफ की यात्रा सवारी द्वारा करता, तो वह 5 घंटे बचा सकता था। दोनों ओर की यात्रा पैदल चलकर तय करने में उसे कितना समय लगेगा?
Question 3:
The speed of train A is 16km/h less than the speed of train B. Train B takes 4 hours less than A to cover a distance of 384km. What is the speed (in km/h) of train B?
रेलगाड़ी A की चाल, रेलगाड़ी B की चाल से 16km/h कम है। रेलगाड़ी B, 384km की दूरी तय करने के लिए, A की तुलना में 4घंटे कम समय लेती है। रेलगाड़ी B की चाल (km/h में) कितनी है ?
Question 4:
Question 5:
Question 6:
The perimeter of a square is equal to the perimeter of a rectangle of length 56 cm and width 42 cm. Find the perimeter (in cm) of a semicircle whose diameter is equal to the side of the square.
एक वर्ग का परिमाप, 56 cm लंबाई और 42 cm चौड़ाई वाले एक आयत के परिमाप के बराबर है। उस अर्धवृत्त का परिमाप (cm में) ज्ञात कीजिए, जिसका व्यास वर्ग की भुजा के बराबर हो । (π = 22/7 मान लीजिए)
Question 7:
The simple interest on a sum is one-fourth of the sum and the rate of interest per annum is 4 times the number of years. If the rate of interest is increased by 2%, what will be the simple interest (in ₹) on ₹ 5,000 for 3 years?
किसी राशि पर साधारण ब्याज, राशि का एक चौथाई है और प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर, वर्षों की संख्या की 4 गुनी है । यदि ब्याज की दर में 2% की वृद्धि होती है, तो ₹ 5,000 पर 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज (₹ में) कितना होगा ?
Question 8:
Question 9:
Question 10:
Which of the following numbers is divisible by 11?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 11 से विभाज्य है?