CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Question 3:
Mr. A starts a business by investing ₹28,000. Mr. B joins the same business after 5 months. Next two months later, Mr. C also joins it. If the ratio of their profits after one year is 4:2:3, then what was the amount invested by Mr. B and Mr. C?
श्री A ₹28,000 का निवेश कर व्यापार शुरू करते हैं। श्री B इसी व्यापार में 5 माह बाद शामिल होते हैं। उसके अगले दो महीने बाद श्री C भी इसमें शामिल होते हैं। यदि एक साल बाद उनके लाभ का अनुपात 4:2:3 है, तो श्री B और श्री C द्वारा निवेश की गयी राशि कितनी थी ?
Question 4:
Question 5:
Pipes A and B can completely fill an empty tank in 42 minutes and 56 minutes respectively. Pipe C alone can empty the full tank in 84 minutes. All the three pipes are opened together for 8 minutes, and then pipe C is closed. In how much time (in minutes) will pipes A and B together fill the remaining part of the tank?
पाइप A और B एक खाली टंकी को क्रमशः 42 मिनट और 56 मिनट में पूर्णतया भर सकते हैं। पाइप C अकेले पूरी भरी हुई टंकी को 84 मिनट में खाली कर सकता है। तीनों पाइपों को एक साथ 8 मिनट के लिए खोला जाता है, और फिर पाईप C को बंद कर दिया जाता है। पाइप A और B एक साथ मिलकर टंकी के शेष भाग को कितने समय में (मिनट में ) भरेंगे?
Question 6:
Question 7:
There are two mixtures of sherbet, the first mixture contains water and sherbet in the ratio 4 : 3 and the second mixture contains water in the ratio 3 : 2, both are mixed in the ratio of 1 : 2 respectively. What will be the ratio of water and sherbet in the prepared mixture?
शरबत के दो मिश्रण हैं, पहले मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात 4 : 3 है और दूसरे मिश्रण में इनका अनुपात 3 : 2 है, दोनों को क्रमश: 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। तैयार मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात कितना होगा?
Question 8:
In a 30 marks maths test, the mean marks obtained by class A of 40 students is 23. In the same test, the mean marks obtained by class B of 45 students is 22. Find the ratio of the mean of the marks obtained by the two classes and the mean of the marks obtained by class A.
किसी 30 अंकों की गणितीय परीक्षा में 40 छात्रों वाली कक्षा A द्वारा प्राप्तांकों का माध्य 23 है। इसी परीक्षा में 45 छात्रों वाली कक्षा B द्वारा प्राप्तांकों का माध्य 22 है। दोनों कक्षाओं के प्राप्तांकों के माध्य और कक्षा A के प्राप्तांकों के माध्य का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 9:
In equilateral ∆ABC, points D and E lie on AB and AC respectively such that AD = CE. BE and CD intersect at point F. What is the measure of ∠CFB (in degrees)?
समबाहु ∆ABC में, बिंदु D और E क्रमशः AB और AC पर इस प्रकार स्थित हैं कि AD = CE है। BE ओर CD बिंदु F पर प्रतिच्छेदित करती हैं। ∠CFB का माप ( अंश में) बताइए |
Question 10: