Question 1:
Question 2:
Mr. A starts a business by investing ₹28,000. Mr. B joins the same business after 5 months. Next two months later, Mr. C also joins it. If the ratio of their profits after one year is 4:2:3, then what was the amount invested by Mr. B and Mr. C?
श्री A ₹28,000 का निवेश कर व्यापार शुरू करते हैं। श्री B इसी व्यापार में 5 माह बाद शामिल होते हैं। उसके अगले दो महीने बाद श्री C भी इसमें शामिल होते हैं। यदि एक साल बाद उनके लाभ का अनुपात 4:2:3 है, तो श्री B और श्री C द्वारा निवेश की गयी राशि कितनी थी ?
Question 3:
In a trapezium ABCD, DC || AB, AB = 12 cm and DC = 7.2 cm. What is the length of the line segment joining the midpoints of the diagonals?
एक समलम्ब ABCD में, DC || AB, AB = 12 सेमी. और DC = 7.2 सेमी. है। विकर्णों के मध्य बिन्दुओं को जोड़ने वाले रेखा - खंड (line segment) की लम्बाई क्या है?
Question 4:
In a 30 marks maths test, the mean marks obtained by class A of 40 students is 23. In the same test, the mean marks obtained by class B of 45 students is 22. Find the ratio of the mean of the marks obtained by the two classes and the mean of the marks obtained by class A.
किसी 30 अंकों की गणितीय परीक्षा में 40 छात्रों वाली कक्षा A द्वारा प्राप्तांकों का माध्य 23 है। इसी परीक्षा में 45 छात्रों वाली कक्षा B द्वारा प्राप्तांकों का माध्य 22 है। दोनों कक्षाओं के प्राप्तांकों के माध्य और कक्षा A के प्राप्तांकों के माध्य का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Manoj spends 33% of his income on food. He got a raise of ₹1,000 in his salary, but he did not increase his expenditure on food. Due to which his expenditure on food decreased to 27%. What was his initial salary?
मनोज अपनी आय का 33% खाने पर खर्च करता है। उसे अपने वेतन में ₹1,000 की वृद्धि प्राप्त हुई, लेकिन उसने खाने पर खर्च नहीं बढ़ाया। जिसके कारण खाने पर उसका खर्च कम होकर 27% हो गया। उसका प्रारंभिक वेतन कितना था ?
Question 6:
Question 7:
The speed of train A is 16km/h less than the speed of train B. Train B takes 4 hours less than A to cover a distance of 384km. What is the speed (in km/h) of train B?
रेलगाड़ी A की चाल, रेलगाड़ी B की चाल से 16km/h कम है। रेलगाड़ी B, 384km की दूरी तय करने के लिए, A की तुलना में 4घंटे कम समय लेती है। रेलगाड़ी B की चाल (km/h में) कितनी है ?
Question 8:
Question 9:
Question 10:
A, B and C started a business. A invested 33 13% of the total capital. B invested 33 13% of the remaining capital and C invested the remaining capital. If the total profit at the end of the year is ₹ 20250 then how much more is C's profit than B's profit?
A, B और C ने एक व्यापार शुरू किया। A ने कुल पूँजी का 3313 % निवेश किया । B ने शेष पूँजी का 33 13 % निवेश किया और C ने शेष पूँजी का निवेश किया। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹20250 है तब C का लाभ B के लाभ से कितना अधिक है ?