CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
In a 30 marks maths test, the mean marks obtained by class A of 40 students is 23. In the same test, the mean marks obtained by class B of 45 students is 22. Find the ratio of the mean of the marks obtained by the two classes and the mean of the marks obtained by class A.
किसी 30 अंकों की गणितीय परीक्षा में 40 छात्रों वाली कक्षा A द्वारा प्राप्तांकों का माध्य 23 है। इसी परीक्षा में 45 छात्रों वाली कक्षा B द्वारा प्राप्तांकों का माध्य 22 है। दोनों कक्षाओं के प्राप्तांकों के माध्य और कक्षा A के प्राप्तांकों के माध्य का अनुपात ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Question 3:
If the perimeter of a circular plot is equal to the perimeter of a square plot, then what will be the ratio of their areas?
यदि एक वृत्ताकार भूखंड का परिमाप एक वर्गाकार भूखंड के परिमाप के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
Question 4:
Question 5:
The simple interest on a sum is one-fourth of the sum and the rate of interest per annum is 4 times the number of years. If the rate of interest is increased by 2%, what will be the simple interest (in ₹) on ₹ 5,000 for 3 years?
किसी राशि पर साधारण ब्याज, राशि का एक चौथाई है और प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर, वर्षों की संख्या की 4 गुनी है । यदि ब्याज की दर में 2% की वृद्धि होती है, तो ₹ 5,000 पर 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज (₹ में) कितना होगा ?
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Question 9:
The sum of two numbers is 50 and their product is 525. Find the LCM of the two numbers.
दो संख्याओं का योगफल 50 है और उनका गुणनफल 525 है। दोनों संख्याओं का ल.स. (LCM) ज्ञात करें।
Question 10:
Mr. A starts a business by investing ₹28,000. Mr. B joins the same business after 5 months. Next two months later, Mr. C also joins it. If the ratio of their profits after one year is 4:2:3, then what was the amount invested by Mr. B and Mr. C?
श्री A ₹28,000 का निवेश कर व्यापार शुरू करते हैं। श्री B इसी व्यापार में 5 माह बाद शामिल होते हैं। उसके अगले दो महीने बाद श्री C भी इसमें शामिल होते हैं। यदि एक साल बाद उनके लाभ का अनुपात 4:2:3 है, तो श्री B और श्री C द्वारा निवेश की गयी राशि कितनी थी ?