Question 1:
If X is the smallest number which when divided by 6,7,8,9 and 12 leaves remainder 2,3,4,5 and 8 respectively then find 150% of X.
यदि X वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 6,7,8,9 तथा 12 से विभाजित करने पर शेष क्रमश: 2,3,4,5 और 8 बचता है तो X का 150% ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Question 3:
A sum of ₹ 12,000.00 deposited on compound interest doubles in 5 years. So how much will that sum become in 15 years?
चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गई ₹ 12,000.00 की धन राशि 5 वर्ष में दो गुनी हो जाती है। तो वह धनराशि 15 वर्ष में कितनी हो जाएगी ?
Question 4:
Question 5:
How many numbers from 250 to 1000 are exactly divisible by 5, 6 and 7?
250 से 1000 तक कितनी संख्याएँ 5, 6 और 7 से पूर्ण रूप से विभाज्य हैं?
Question 6:
Question 7:
There are two mixtures of sherbet, the first mixture contains water and sherbet in the ratio 4 : 3 and the second mixture contains water in the ratio 3 : 2, both are mixed in the ratio of 1 : 2 respectively. What will be the ratio of water and sherbet in the prepared mixture?
शरबत के दो मिश्रण हैं, पहले मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात 4 : 3 है और दूसरे मिश्रण में इनका अनुपात 3 : 2 है, दोनों को क्रमश: 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। तैयार मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात कितना होगा?
Question 8:
The sum of two numbers is 50 and their product is 525. Find the LCM of the two numbers.
दो संख्याओं का योगफल 50 है और उनका गुणनफल 525 है। दोनों संख्याओं का ल.स. (LCM) ज्ञात करें।
Question 9:
In equilateral ∆ABC, points D and E lie on AB and AC respectively such that AD = CE. BE and CD intersect at point F. What is the measure of ∠CFB (in degrees)?
समबाहु ∆ABC में, बिंदु D और E क्रमशः AB और AC पर इस प्रकार स्थित हैं कि AD = CE है। BE ओर CD बिंदु F पर प्रतिच्छेदित करती हैं। ∠CFB का माप ( अंश में) बताइए |
Question 10:
The simple interest on a sum is one-fourth of the sum and the rate of interest per annum is 4 times the number of years. If the rate of interest is increased by 2%, what will be the simple interest (in ₹) on ₹ 5,000 for 3 years?
किसी राशि पर साधारण ब्याज, राशि का एक चौथाई है और प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर, वर्षों की संख्या की 4 गुनी है । यदि ब्याज की दर में 2% की वृद्धि होती है, तो ₹ 5,000 पर 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज (₹ में) कितना होगा ?