CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
The perimeter of a square is equal to the perimeter of a rectangle of length 56 cm and width 42 cm. Find the perimeter (in cm) of a semicircle whose diameter is equal to the side of the square.
एक वर्ग का परिमाप, 56 cm लंबाई और 42 cm चौड़ाई वाले एक आयत के परिमाप के बराबर है। उस अर्धवृत्त का परिमाप (cm में) ज्ञात कीजिए, जिसका व्यास वर्ग की भुजा के बराबर हो । (π = 22/7 मान लीजिए)
Question 2:
The simple interest on a sum is one-fourth of the sum and the rate of interest per annum is 4 times the number of years. If the rate of interest is increased by 2%, what will be the simple interest (in ₹) on ₹ 5,000 for 3 years?
किसी राशि पर साधारण ब्याज, राशि का एक चौथाई है और प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज दर, वर्षों की संख्या की 4 गुनी है । यदि ब्याज की दर में 2% की वृद्धि होती है, तो ₹ 5,000 पर 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज (₹ में) कितना होगा ?
Question 3:
Question 4:
Question 5:
A, B and C started a business. A invested 33 13% of the total capital. B invested 33 13% of the remaining capital and C invested the remaining capital. If the total profit at the end of the year is ₹ 20250 then how much more is C's profit than B's profit?
A, B और C ने एक व्यापार शुरू किया। A ने कुल पूँजी का 3313 % निवेश किया । B ने शेष पूँजी का 33 13 % निवेश किया और C ने शेष पूँजी का निवेश किया। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹20250 है तब C का लाभ B के लाभ से कितना अधिक है ?
Question 6:
If the price of a commodity decreases by 30% and its consumption increases by 10%, then by what percentage will the expenditure on the commodity increase or decrease?
यदि एक वस्तु की कीमत 30% कम हो जाती है तथा उसकी खपत 10% बढ़ जाती है, तो वस्तु पर खर्च में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी होगी?
Question 7:
If the price of a commodity decreases by 30% and its consumption increases by 10%, then by what percentage will the expenditure on the commodity increase or decrease?
यदि एक वस्तु की कीमत 30% कम हो जाती है तथा उसकी खपत 10% बढ़ जाती है, तो वस्तु पर खर्च में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी होगी?
Question 8:
Question 9:
Manoj spends 33% of his income on food. He got a raise of ₹1,000 in his salary, but he did not increase his expenditure on food. Due to which his expenditure on food decreased to 27%. What was his initial salary?
मनोज अपनी आय का 33% खाने पर खर्च करता है। उसे अपने वेतन में ₹1,000 की वृद्धि प्राप्त हुई, लेकिन उसने खाने पर खर्च नहीं बढ़ाया। जिसके कारण खाने पर उसका खर्च कम होकर 27% हो गया। उसका प्रारंभिक वेतन कितना था ?
Question 10:
In a trapezium ABCD, DC || AB, AB = 12 cm and DC = 7.2 cm. What is the length of the line segment joining the midpoints of the diagonals?
एक समलम्ब ABCD में, DC || AB, AB = 12 सेमी. और DC = 7.2 सेमी. है। विकर्णों के मध्य बिन्दुओं को जोड़ने वाले रेखा - खंड (line segment) की लम्बाई क्या है?