CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
If X is the smallest number which when divided by 6,7,8,9 and 12 leaves remainder 2,3,4,5 and 8 respectively then find 150% of X.
यदि X वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 6,7,8,9 तथा 12 से विभाजित करने पर शेष क्रमश: 2,3,4,5 और 8 बचता है तो X का 150% ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Question 3:
Question 4:
A dishonest shopkeeper claims to sell grains at cost price, but he uses a weight of 920 gm instead of 1 kg weight. Find his profit percentage. (round off to two decimal places).
एक बेईमान दुकानदार क्रय मूल्य पर अनाज बेचने का दावा करता है, लेकिन वह 1 kg के बाट (weight) के स्थान पर 920 gm के बाट का उपयोग करता है। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। ( दशमलव के दो स्थानों तक सन्निकटित करें )।
Question 5:
If the sum of two numbers is 13 and the sum of their squares is 97, find their product.
यदि दो संख्याओं का योगफल 13 है और उनके वर्गों का योगफल 97 है, तो उनका गुणनफल ज्ञात करें।
Question 6:
It takes Rehman 10 hours to go to a certain place by foot and return by ride. However, if he travelled both ways by ride, he could have saved 5 hours. How much time would he take to travel both ways by foot?
रहमान को एक निश्चित स्थान पर पैदल चलकर जाने और सवारी द्वारा वापस आने में 10 घंटे लगते हैं हालांकि, यदि वह दोनों तरफ की यात्रा सवारी द्वारा करता, तो वह 5 घंटे बचा सकता था। दोनों ओर की यात्रा पैदल चलकर तय करने में उसे कितना समय लगेगा?
Question 7:
Question 8:
In ∆ABC, AB = 10 cm, BD = 6 cm and DC = 7.5 cm. The line bisecting ∠A cuts the line BC internally at point D. What is the length of CA?
∆ABC में, AB = 10 सेंटीमीटर BD = 6 सेंटीमीटर और DC = 7.5 सेंटीमीटर है। ∠A को द्विभाजित करने वाली रेखा आंतरिक रूप से BC रेखा को D बिन्दु पर काटती है | CA की लंबाई क्या है?
Question 9:
Question 10: