CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
A, B and C started a business. A invested 33 13% of the total capital. B invested 33 13% of the remaining capital and C invested the remaining capital. If the total profit at the end of the year is ₹ 20250 then how much more is C's profit than B's profit?
A, B और C ने एक व्यापार शुरू किया। A ने कुल पूँजी का 3313 % निवेश किया । B ने शेष पूँजी का 33 13 % निवेश किया और C ने शेष पूँजी का निवेश किया। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ₹20250 है तब C का लाभ B के लाभ से कितना अधिक है ?
Question 2:
If the perimeter of a circular plot is equal to the perimeter of a square plot, then what will be the ratio of their areas?
यदि एक वृत्ताकार भूखंड का परिमाप एक वर्गाकार भूखंड के परिमाप के बराबर है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
Question 3:
Question 4:
There are two mixtures of sherbet, the first mixture contains water and sherbet in the ratio 4 : 3 and the second mixture contains water in the ratio 3 : 2, both are mixed in the ratio of 1 : 2 respectively. What will be the ratio of water and sherbet in the prepared mixture?
शरबत के दो मिश्रण हैं, पहले मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात 4 : 3 है और दूसरे मिश्रण में इनका अनुपात 3 : 2 है, दोनों को क्रमश: 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। तैयार मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात कितना होगा?
Question 5:
Find the ratio of the measure of the angle of a regular pentagon to the measure of the angle of a regular octagon.
एक सम - पंचभुज के कोण के माप और सम- अष्टभुज के कोण के माप का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
If the sum of two numbers is 13 and the sum of their squares is 97, find their product.
यदि दो संख्याओं का योगफल 13 है और उनके वर्गों का योगफल 97 है, तो उनका गुणनफल ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
In equilateral ∆ABC, points D and E lie on AB and AC respectively such that AD = CE. BE and CD intersect at point F. What is the measure of ∠CFB (in degrees)?
समबाहु ∆ABC में, बिंदु D और E क्रमशः AB और AC पर इस प्रकार स्थित हैं कि AD = CE है। BE ओर CD बिंदु F पर प्रतिच्छेदित करती हैं। ∠CFB का माप ( अंश में) बताइए |
Question 9:
If X is the smallest number which when divided by 6,7,8,9 and 12 leaves remainder 2,3,4,5 and 8 respectively then find 150% of X.
यदि X वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 6,7,8,9 तथा 12 से विभाजित करने पर शेष क्रमश: 2,3,4,5 और 8 बचता है तो X का 150% ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
A sum of ₹ 12,000.00 deposited on compound interest doubles in 5 years. So how much will that sum become in 15 years?
चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा की गई ₹ 12,000.00 की धन राशि 5 वर्ष में दो गुनी हो जाती है। तो वह धनराशि 15 वर्ष में कितनी हो जाएगी ?