CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
If X is the smallest number which when divided by 6,7,8,9 and 12 leaves remainder 2,3,4,5 and 8 respectively then find 150% of X.
यदि X वह छोटी से छोटी संख्या है जिसे 6,7,8,9 तथा 12 से विभाजित करने पर शेष क्रमश: 2,3,4,5 और 8 बचता है तो X का 150% ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
Which of the following numbers is divisible by 11?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 11 से विभाज्य है?
Question 3:
In equilateral ∆ABC, points D and E lie on AB and AC respectively such that AD = CE. BE and CD intersect at point F. What is the measure of ∠CFB (in degrees)?
समबाहु ∆ABC में, बिंदु D और E क्रमशः AB और AC पर इस प्रकार स्थित हैं कि AD = CE है। BE ओर CD बिंदु F पर प्रतिच्छेदित करती हैं। ∠CFB का माप ( अंश में) बताइए |
Question 4:
Question 5:
In equilateral ∆ABC, points D and E lie on AB and AC respectively such that AD = CE. BE and CD intersect at point F. What is the measure of ∠CFB (in degrees)?
समबाहु ∆ABC में, बिंदु D और E क्रमशः AB और AC पर इस प्रकार स्थित हैं कि AD = CE है। BE ओर CD बिंदु F पर प्रतिच्छेदित करती हैं। ∠CFB का माप ( अंश में) बताइए |
Question 6:
How many numbers from 250 to 1000 are exactly divisible by 5, 6 and 7?
250 से 1000 तक कितनी संख्याएँ 5, 6 और 7 से पूर्ण रूप से विभाज्य हैं?
Question 7:
In ∆ABC, AB = 10 cm, BD = 6 cm and DC = 7.5 cm. The line bisecting ∠A cuts the line BC internally at point D. What is the length of CA?
∆ABC में, AB = 10 सेंटीमीटर BD = 6 सेंटीमीटर और DC = 7.5 सेंटीमीटर है। ∠A को द्विभाजित करने वाली रेखा आंतरिक रूप से BC रेखा को D बिन्दु पर काटती है | CA की लंबाई क्या है?
Question 8:
Question 9:
There are two mixtures of sherbet, the first mixture contains water and sherbet in the ratio 4 : 3 and the second mixture contains water in the ratio 3 : 2, both are mixed in the ratio of 1 : 2 respectively. What will be the ratio of water and sherbet in the prepared mixture?
शरबत के दो मिश्रण हैं, पहले मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात 4 : 3 है और दूसरे मिश्रण में इनका अनुपात 3 : 2 है, दोनों को क्रमश: 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। तैयार मिश्रण में पानी और शरबत का अनुपात कितना होगा?
Question 10:
It takes Rehman 10 hours to go to a certain place by foot and return by ride. However, if he travelled both ways by ride, he could have saved 5 hours. How much time would he take to travel both ways by foot?
रहमान को एक निश्चित स्थान पर पैदल चलकर जाने और सवारी द्वारा वापस आने में 10 घंटे लगते हैं हालांकि, यदि वह दोनों तरफ की यात्रा सवारी द्वारा करता, तो वह 5 घंटे बचा सकता था। दोनों ओर की यात्रा पैदल चलकर तय करने में उसे कितना समय लगेगा?