CPO Mini Mock Maths (20 June 2024)
Question 1:
If the price of a commodity decreases by 30% and its consumption increases by 10%, then by what percentage will the expenditure on the commodity increase or decrease?
यदि एक वस्तु की कीमत 30% कम हो जाती है तथा उसकी खपत 10% बढ़ जाती है, तो वस्तु पर खर्च में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी होगी?
Question 2:
Question 3:
A shopkeeper buys 500 notebooks. He sells 300 of them at the price at which he bought 500 notebooks, 140 notebooks at 20% more than the price of the 300 notebooks sold and the remaining notebooks at the cost price. Find his profit percentage in the whole transaction.
कोई दुकानदार 500 नोटबुक खरीदता है। वह उनमें से 300 नोटबुक उस मूल्य पर बेचता है जिस मूल्य पर उसने 500 नोटबुक खरीदे थे, 140 नोटबुक को बेचे गये 300 नोटबुक के मूल्य से 20% अधिक पर बेचता है और शेष नोटबुक को क्रय मूल्य पर बेचता है। पूरे लेन-देन में उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करें।
Question 4:
Manoj spends 33% of his income on food. He got a raise of ₹1,000 in his salary, but he did not increase his expenditure on food. Due to which his expenditure on food decreased to 27%. What was his initial salary?
मनोज अपनी आय का 33% खाने पर खर्च करता है। उसे अपने वेतन में ₹1,000 की वृद्धि प्राप्त हुई, लेकिन उसने खाने पर खर्च नहीं बढ़ाया। जिसके कारण खाने पर उसका खर्च कम होकर 27% हो गया। उसका प्रारंभिक वेतन कितना था ?
Question 5:
Question 6:
M is the largest three-digit number which when divided by 6 and 5 leaves remainders 5 and 3 respectively. What will be the remainder when M is divided by 11?
M तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या है जिसे, जब 6 तथा 5 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल क्रमशः 5 तथा 3 आता है। जब M को 11 से विभाजित किया जाये तो शेषफल क्या होगा?
Question 7:
Question 8:
It takes Rehman 10 hours to go to a certain place by foot and return by ride. However, if he travelled both ways by ride, he could have saved 5 hours. How much time would he take to travel both ways by foot?
रहमान को एक निश्चित स्थान पर पैदल चलकर जाने और सवारी द्वारा वापस आने में 10 घंटे लगते हैं हालांकि, यदि वह दोनों तरफ की यात्रा सवारी द्वारा करता, तो वह 5 घंटे बचा सकता था। दोनों ओर की यात्रा पैदल चलकर तय करने में उसे कितना समय लगेगा?
Question 9:
In a trapezium ABCD, DC || AB, AB = 12 cm and DC = 7.2 cm. What is the length of the line segment joining the midpoints of the diagonals?
एक समलम्ब ABCD में, DC || AB, AB = 12 सेमी. और DC = 7.2 सेमी. है। विकर्णों के मध्य बिन्दुओं को जोड़ने वाले रेखा - खंड (line segment) की लम्बाई क्या है?
Question 10:
If the price of a commodity decreases by 30% and its consumption increases by 10%, then by what percentage will the expenditure on the commodity increase or decrease?
यदि एक वस्तु की कीमत 30% कम हो जाती है तथा उसकी खपत 10% बढ़ जाती है, तो वस्तु पर खर्च में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी होगी?