SSC GD (16 June 2024)
Question 1:
इनमें से कौन-सा शब्द कालवाचक अव्यय का उदाहरण है?
Question 2:
मैं गेंदे की जगह नलिन के फूल देवी को अर्पित करूँगी।
उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?
Question 3:
Three of the four sports listed below are compatible in some way and one is incompatible. Choose the incompatible one.
नीचे सूचीबद्ध किए गए चार खेलों में से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
Question 4:
आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________ हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।
रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.
Question 5:
Question 6:
Five persons working together can complete a piece of work in 8 days. Om Prakash who can independently complete the same work in 24 days, joins them after 4 days. In how many days will the work be completed in this situation?
पांच व्यक्ति एक साथ कार्य करते हुए, किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। ओम प्रकाश जो उसी कार्य को स्वतंत्र रूप से 24 दिन में पूरा कर सकता है, 4 दिन बाद उनके साथ शामिल होता है। इस परिस्थिति में कितने दिन में कार्य पूरा हो जाएगा?
Question 7:
If ₹ 70,000 is divided among A, B and C in such a way that A : B = 2 : 3 and B : C = 4 : 5, then what will be A's share in it ?
यदि ₹ 70,000 को A, B और C के बीच इस प्रकार बांटा जाता है कि A : B = 2 : 3 और B : C = 4 : 5 होता है, तो इसमें A का हिस्सा कितना होगा?
Question 8:
निम्नलिखित में से कौन सा वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है?
Question 9:
At which place did Deenbandhu Mitra write "Neel Darpan" to show the exploitation of farmers to cultivate indigo?
"नील दर्पण" को दीनबंधु मित्र ने किस स्थान पर नील की खेती करने के लिए किसानों के हो रहे शोषण को दर्शाने के लिए लिखा था?
Question 10:
In which of the following cities was Lata Mangeshkar born?
निम्नलिखित में से किस शहर में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था?