SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following instruments can detect the presence of current in a circuit?

निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण सर्किट में करंट की उपस्थिति का पता लगा सकता है ?

  • मैग्नेटोमीटर / Magnetometer

  • बैरोमीटर / Barometer

  • स्फिग्मोमेनोमीटर / Sphygmomanometer

  • गैल्वेनोमीटर / Galvanometer

Question 2:

Ankit invests some amount at 9% simple interest for 2 years and the same amount at 10% per annum for 4 years. He earns a total of Rs.1740. Find the amount invested in each case.

अंकित, कुछ राशि 9% साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए और समान राशि प्रति वर्ष 10% की दर पर 4 वर्ष के लिए निवेशित करता है। वह कुल रु.1740 अर्जित करता है। प्रत्येक स्थिति में निवेशित राशि ज्ञात करें।

  • 4350 रु.

  • 6000 रु.  

  • 4500 रु.

  • 3000 रु.  

Question 3:

The average height of six friends is 144 cm. A boy with height 150 cm leaves the group. Find the new average height of the group.

छ: दोस्तों की औसत ऊँचाई 144 सेमी है। 150 सेमी की ऊँचाई वाला एक लड़का समूह छोड़ देता है। समूह की नई औसत ऊँचाई ज्ञात कीजिए |

  • 160.5 cm

  • 108.6 cm

  • 142.8 cm

  • 155.5 cm

Question 4:

Which of the following instruments can detect the presence of current in a circuit?

निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण सर्किट में करंट की उपस्थिति का पता लगा सकता है ?

  • गैल्वेनोमीटर / Galvanometer

  • बैरोमीटर / Barometer

  • मैग्नेटोमीटर / Magnetometer

  • स्फिग्मोमेनोमीटर / Sphygmomanometer

Question 5:

विलोम शब्दों का निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

  • अग्नि - आग

  • आस्था - अनास्था

  • अपना - पराया

  • आकाश - पाताल

Question 6:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.

  • दैनिक

  • नैतिक

  • प्रमाणिक

  • उपद्रव

Question 7:

Directions Question :- Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number and the sixth number is related to the fifth number.

निर्देश प्रश्न :- वह विकल्प चुनें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से और छठी संख्या, पांचवीं संख्या से संबंधित है।

12 : 16 :: 18 : ? :: 24 : 64

  • 32

  • 26

  • 28

  • 36

Question 8:

Directions Question :- Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number and the sixth number is related to the fifth number.

निर्देश प्रश्न :- वह विकल्प चुनें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से और छठी संख्या, पांचवीं संख्या से संबंधित है।

12 : 16 :: 18 : ? :: 24 : 64

  • 36

  • 32

  • 28

  • 26

Question 9:

An individual monthly income of a person was ₹15,400 and its monthly expenditure was 7,200. His income was increased to 20% and its expenditure was increased by 5%. find the percentage increase in his savings.

एक व्यक्ति की मासिक आय ₹15,400 थीं और उसका मासिक व्यय ₹7,200 था। उसकी आय में 20% की वृद्धि हुई और उसके व्यय में 5% की वृद्धि हुई । उसकी बचत में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए ।

  • 60.31%

  • 65.24%

  • 33.17%

  • 35.12%

Question 10:

"यह उसके जीवन की प्रमुख घटना थी।" इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'प्रमुख' के स्थान पर उसके विलोम शब्द का प्रयोग निम्न में से किस वाक्य में किया गया है?

  • यह उसके जीवन की विशिष्ट घटना थी।

  • यह उसके जीवन की महत्वपूर्ण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की गौण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की क्षीण घटना थी।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.