Nathu La Pass connects India with which neighboring country?
नाथू ला दर्रा भारत को उसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है?
बांग्लादेश / Bangladesh
भूटान / Bhutan
नेपाल / Nepal
चीन / China
नाथू ला दर्रा भारत को चीन से जोड़ता है। यह भारतीय राज्य सिक्किम और चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र, यडोंग काउंटी (Yadong County) के बीच हिमालय में एक पहाड़ी दर्रा है।
Question 2:
In the following passage some words have been deleted. Fill in the blanks with the help of the alternatives given. Select the most appropriate option for each blank.
As the rains receded I got a strange job. Our neighbour, a (1) ____ merchant decided to become a politician. But he was (2) ___ so he wanted me to (3) ___ him everywhere he went and read and write (4) ___ him. For my work I was to be paid decent (5) _____.
Select the most appropriate option to fill in blank number 2.
illegible
illogical
illiterate
illegitimate
The correct answer is option 1) i.e. illiterate.
• We can conclude from the next sentence that the merchant was illiterate because he wanted someone to be with him so that he could read and write for the merchant.
• So, illiterate which means someone unable to read and write, is the correct word to be used here in the blank.
• Illegitimate means not accepted by law.
• Illogical means without any logic.
• Illegible means that which cannot be read; unreadable.
Question 3:
Which two signs should be interchanged to make the equation given below mathematically correct?
नीचे दिए गए समीकरण को गणितीय रूप से सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदलना चाहिए?
26 – 13 + 18 ÷ 54 × 24 = 31
– और ×
× और ÷
– और +
+ और ÷
प्रश्न के अनुसार, 26 – 13 + 18 ÷ 54 × 24 = 31
एक एक करके सभी विकल्पों को चेक करने पर, विकल्प d संतुष्ट हो जाता है .
26 + 13 – 18 ÷ 54 × 24 ⇒ 26 + 13 – 8 ⇒ 31
Question 4:
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य करण कारक का उदाहरण नहीं है?
वह कलम से पत्र लिख रही थी।
सब ही भाग्य को रोते हैं।
बच्चे गेंद से खेल रहे हैं।
मैंने लाठी से सांप मारा।
सब ही भाग्य को रोते हैं। करण कारक वह साधन जिससे क्रिया होती है, वह करण कहलाता है। यानि, जिसकी सहायता से किसी काम को अंजाम दिया जाता वह करण कारक कहलाता है। करण कारक के दो विभक्ति चिन्ह होते है : से और के द्वारा।
(a) सब ही भाग्य को रोते हैं। (इसमें कर्म कारक के विभक्ति चिन्ह को का प्रयोग हुआ है)
(b) वह कलम से पत्र लिख रही थी। (इसमें करण कारक के विभक्ति चिन्ह से का प्रयोग हुआ है)
(c) मैंने लाठी से सांप मारा। (इसमें करण कारक के विभक्ति चिन्ह से का प्रयोग हुआ है)
(d) बच्चे गेंद से खेल रहे हैं। (इसमें करण कारक के विभक्ति चिन्ह से का प्रयोग हुआ है)
Question 5:
The average height of six friends is 144 cm. A boy with height 150 cm leaves the group. Find the new average height of the group.
छ: दोस्तों की औसत ऊँचाई 144 सेमी है। 150 सेमी की ऊँचाई वाला एक लड़का समूह छोड़ देता है। समूह की नई औसत ऊँचाई ज्ञात कीजिए |
142.8 cm
108.6 cm
155.5 cm
160.5 cm
Question 6:
When was International Mother Language Day celebrated recently?
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया गया?
14 फरवरी / 14 February
8 फरवरी / 8 February
5 फरवरी / 5 February
21 फरवरी / 21 February
21 फरवरी
इसका मकसद भाषा विज्ञान के बारे में जागरूकता बढ़ाना (raising awareness), सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद (Cultural diversity_and multilingualism) को बढ़ावा देना है ।
साल 2000 से हर साल 21 फ़रवरी को यह दिन मनाया जाता है ।
Question 7:
मैं रविवार केदिन तुम्हारे घर आऊंगा।'
वाक्य में रेखांकित वाक्य खंड के स्थान पर उचित वाक्य-खंड या शब्द का प्रयोग करें।
या
के
में
को
को।
दिए गए रेखांकित वाक्य में कारक संबंधी अशुद्धि है। वाक्य में 'के दिन' के स्थान पर कारक 'को' का प्रयोग होगा। अतः शुद्ध वाक्य आऊंगा। मैं रविवार को तुम्हारे घर आऊंगा।
Question 8:
Directions: Select the word which means the same as the group of words given.
That which is no longer useful
Abundant
Dominant
Reluctant
Redundant
The correct answer is "Redundant".
• Redundant means not or no longer needed or useful; superfluous.
• Dominant means having power and influence overothers.
• Abundant means existing or available in large quantities; plentiful.
• Reluctant means unwilling and hesitant; disinclined.
• Hence, the correct answer is option 1.
Question 9:
Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C connected to the tank can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.
पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।
1875
1375
2000
1500
Question 10:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
Imitation plays ___________ a major role on how a toddler interprets the world.
Such
Such as
Such that
Such like
From this sentence it is clear that an emphasis has been given on something i.e. 'a major role'. Only the word 'such' is used before a noun to give emphasis.
Such as is used to list examples, while such that is used to mean 'to the extent that'.