SSC GD (16 June 2024)
Question 1:
A number is increased by 25% and again increased by 25%. By what percent should the increased number be decreased to get back the original number?
एक संख्या में 25% की वृद्धि की जाती है और उसमें फिर 25% की वृद्धि की जाती है। मूल संख्या वापस प्राप्त करने के लिए वृद्धि की गई संख्या में कितने प्रतिशत की कमी की जानी चाहिए?
Question 2:
आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________ हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।
रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.
Question 3:
आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________ हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।
रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........1.
Question 4:
निम्नलिखित में से कौन सा वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है?
Question 5:
In a 100 m race, A beats B by 20 m and B beats C by 20 m. By what distance does A beat C?
100 मी. की दौड़ में A, B को 20 मी. से हराता है और B, C को 20 मी. से हराता है। A, C को कितनी दूरी से हराता है ?
Question 6:
Fundamental Duties are contained in which article of the Constitution of India?
मौलिक कर्तव्य भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में निहित हैं?
Question 7:
In a dice, each face is numbered as follows:
एक पासे में, प्रत्येक फलक की संख्या इस प्रकार है:
1) 4, 2 के विपरीत है / 4 is opposite to 2
2) 5, 3 के विपरीत है / 5 is opposite to 3
3) 1, 6 के विपरीत है / 1 is opposite to 6
Which of the following is definitely false?
निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से गलत है?
A) 1, 5 और 3 के सन्निकट नहीं है / 1 is not adjacent to 5 and 3
B) 4, 3 के सन्निकट है / 4 is adjacent to 3
C) 4, 5 के सन्निकट है / 4 is adjacent to 5
D) 2, 1 के सन्निकट है / 2 is adjacent to 1
Question 8:
Two trains are running in opposite directions at the same speed, if the length of each trains is 540 m and they cross each other in 54 seconds, then what is the speed of each train?
दो रेलगाड़ियाँ समान चाल से विपरीत दिशा में चल रही हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लंबाई 540 मीटर है और वे एक-दूसरे को 54 सेकंड में पार करती है, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की चाल कितनी है?
Question 9:
विलोम शब्दों का निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
Question 10:
"यह रास्ता __________ है, सावधानी से चलें।"
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति शुद्ध वर्तनी वाले सही शब्द द्वारा कीजिए।