SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

Who has been elected as the President of the Asian Cricket

Council for the third consecutive time?

किसे लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है?

  • इनमें से कोई नहीं / none of these

  • राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid

  • जय शाह / Jai Shah

  • रोजर बिन्नी / Roger Binny

Question 2:

In the following passage some words have been deleted. Fill in the blanks with the help of the alternatives given. Select the most appropriate option for each blank. 
As the rains receded I got a strange job. Our neighbour, a (1) ____ merchant decided to become a politician. But he was (2) ___ so he wanted me to (3) ___ him everywhere he went and read and write (4) ___ him. For my work I was to be paid decent (5) _____.

Select the most appropriate option to fill in blank number 4.

  • for

  • from

  • on

  • through

Question 3:

There was a discount of 25% on the shirt. A woman bought the shirt. She got an additional 20% discount for paying in cash and another 10% for being a loyal customer. She paid Rs. 405. What was the price tag (in Rs.) on the shirt?

कमीज पर 25% की छूट थी। एक महिला ने वह कमीज खरीदी। नकद भुगतान करने के लिए उसे 20% की अतिरिक्त छूट मिली और एक वफादार ग्राहक होने के नाते 10% की और छूट मिली। उसने 405 रु. का भुगतान किया। कमीज पर कितनी कीमत का टैग (रु. में) था ?

  • 750

  • 650

  • 725

  • 600

Question 4:

Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.

The invigilator did not know that the two boys were exchanging notes under his nose.

  • right in front of him

  • rolled into small pellets

  • wrapped in handkerchiefs

  • written in small letters

Question 5:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'वह बिना कारण ही ………….. है

  • बाल बाल बचना

  • भूत सवार होता

  • मुँह फुला लेता

  • मक्खी मारता

Question 6:

There was a discount of 25% on the shirt. A woman bought the shirt. She got an additional 20% discount for paying in cash and another 10% for being a loyal customer. She paid Rs. 405. What was the price tag (in Rs.) on the shirt?

कमीज पर 25% की छूट थी। एक महिला ने वह कमीज खरीदी। नकद भुगतान करने के लिए उसे 20% की अतिरिक्त छूट मिली और एक वफादार ग्राहक होने के नाते 10% की और छूट मिली। उसने 405 रु. का भुगतान किया। कमीज पर कितनी कीमत का टैग (रु. में) था ?

  • 750

  • 650

  • 600

  • 725

Question 7:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'जेठ की गर्मी…………….. होती है'

  • सर्दी जैसी

  • ठंडी जैसी

  • अंधकार जैसी

  • अंगार बरसने जैसी

Question 8:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.

  • नैतिक

  • दैनिक

  • उपद्रव

  • प्रमाणिक

Question 9:

Which of the following is one of the main mineral components of the Earth's continental mass?

निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है?

  • कांस्य / Bronze

  • कॉपर / Copper

  • सिलिका / Silica

  • जिप्सम / Gypsum

Question 10:

Fundamental Duties are contained in which article of the Constitution of India?

मौलिक कर्तव्य भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में निहित हैं?

  • अनुच्छेद 49 / Article 49

  • अनुच्छेद 50A / Article 50A

  • अनुच्छेद 44 / Article 44

  • अनुच्छेद 51A / Article 51A

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.