SSC GD (16 June 2024)
Question 1:
Select the combination of letters that when filled in the blanks sequentially will form a repeating pattern.
अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जो रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।
aba _ bca _ ac _ cab _ cbc
Question 2:
A sustained increase in the general price level in an economy is called ________.
किसी अर्थव्यवस्था में सामान्य कीमत स्तर में निरंतर वृद्धि को ________ कहा जाता है ।
Question 3:
Question 4:
मैं गेंदे की जगह नलिन के फूल देवी को अर्पित करूँगी।
उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?
Question 5:
'जानने की इच्छा' के लिए एक शब्द -
Question 6:
Which of the following is one of the main mineral components of the Earth's continental mass?
निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है?
Question 7:
Question 8:
आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________ हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।
रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.
Question 9:
आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________ हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।
रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........4.
Question 10:
In a dice, each face is numbered as follows:
एक पासे में, प्रत्येक फलक की संख्या इस प्रकार है:
1) 4, 2 के विपरीत है / 4 is opposite to 2
2) 5, 3 के विपरीत है / 5 is opposite to 3
3) 1, 6 के विपरीत है / 1 is opposite to 6
Which of the following is definitely false?
निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से गलत है?
A) 1, 5 और 3 के सन्निकट नहीं है / 1 is not adjacent to 5 and 3
B) 4, 3 के सन्निकट है / 4 is adjacent to 3
C) 4, 5 के सन्निकट है / 4 is adjacent to 5
D) 2, 1 के सन्निकट है / 2 is adjacent to 1