SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

Select the combination of letters that when filled in the blanks sequentially will form a repeating pattern.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जो रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।

aba _ bca _ ac _ cab _ cbc

  • cbaa

  • cabb

  • cbab

  • cbba

Question 2:

A sustained increase in the general price level in an economy is called ________.

किसी अर्थव्यवस्था में सामान्य कीमत स्तर में निरंतर वृद्धि को ________ कहा जाता है ।

  • मुद्रास्फीति जनित मंदी / Inflation caused recession

  • अपस्फीति / Deflation

  • मुद्रास्फीति / Inflation

  • विस्फीति / Deflation

Question 3: SSC GD (16 June 2024) 2

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 4:

मैं गेंदे की जगह नलिन के फूल देवी को अर्पित करूँगी।

उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?

  • कमल

  • केसर

  • पुष्प

  • जुही

Question 5:

'जानने की इच्छा' के लिए एक शब्द -

  • आशा

  • लिप्सा

  • जिज्ञासा

  • पिपासा

Question 6:

Which of the following is one of the main mineral components of the Earth's continental mass?

निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है?

  • जिप्सम / Gypsum

  • सिलिका / Silica

  • कांस्य / Bronze

  • कॉपर / Copper

Question 7: SSC GD (16 June 2024) 4

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 8:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.

  • दैनिक

  • उपद्रव

  • नैतिक

  • प्रमाणिक

Question 9:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........4.

  • समाचार

  • प्यार

  • प्रमाण

  • परिणाम

Question 10:

In a dice, each face is numbered as follows:

एक पासे में, प्रत्येक फलक की संख्या इस प्रकार है:

1) 4, 2 के विपरीत है / 4 is opposite to 2

2) 5, 3 के विपरीत है / 5 is opposite to 3

3) 1, 6 के विपरीत है / 1 is opposite to 6

Which of the following is definitely false?

निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से गलत है?

A) 1, 5 और 3 के सन्निकट नहीं है / 1 is not adjacent to 5 and 3

B) 4, 3 के सन्निकट है / 4 is adjacent to 3

C) 4, 5 के सन्निकट है / 4 is adjacent to 5

D) 2, 1 के सन्निकट है / 2 is adjacent to 1

  • C

  • D

  • A

  • B

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.