SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

वह पर्वत, जहाँ से सूर्य का अस्त माना जाता हो।

  • अस्तगामी

  • अस्ताचल

  • अतुल

  • अनुपम

Question 2:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'वह बिना कारण ही ………….. है

  • बाल बाल बचना

  • मक्खी मारता

  • भूत सवार होता

  • मुँह फुला लेता

Question 3:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'जेठ की गर्मी…………….. होती है'

  • अंधकार जैसी

  • अंगार बरसने जैसी

  • सर्दी जैसी

  • ठंडी जैसी

Question 4:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........1.

  • दिनचर्या

  • कुशलता

  • छुट्टियाँ

  • कुशलता

Question 5:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........2.

  • नैतिक

  • प्रमाणिक

  • दैनिक

  • उपद्रव

Question 6:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........3.

  • मन

  • अवसर

  • महत्व

  • दबाव

Question 7:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........4.

  • परिणाम

  • प्रमाण

  • प्यार

  • समाचार

Question 8:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........5.

  • आदर्श

  • साथ

  • उपयोगिता

  • सेतु

Question 9:

इस कक्ष की लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई बराबर और एकरूप है।

उपरोक्त वाक्य में कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द नहीं है?

  • एकरूप

  • लंबाई

  • चौड़ाई

  • ऊँचाई

Question 10:

इनमें से कौन-सा शब्द कालवाचक अव्यय का उदाहरण है?

  • यहाँ

  • तब

  • दूर

  • इधर-उधर

Scroll to Top
Major Global Military Exercises of 2025 Explained ! Gya Dam Bihar : A perfect Escape Into Nature ! CTET Failure : Most Common Reasons ! UP Police Constable Vacancy December Update : Check Latest News Delhi Police Exam Date Out : Check Your Schedule Now !