SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

इनमें से कौन-सा शब्द कालवाचक अव्यय का उदाहरण है?

  • दूर

  • यहाँ

  • इधर-उधर

  • तब

Question 2:

At which place did Deenbandhu Mitra write "Neel Darpan" to show the exploitation of farmers to cultivate indigo?

"नील दर्पण" को दीनबंधु मित्र ने किस स्थान पर नील की खेती करने के लिए किसानों के हो रहे शोषण को दर्शाने के लिए लिखा था?

  • गुजरात / Gujarat

  • असम / Assam

  • बंगाल / Bengal

  • मद्रास / Madras

Question 3:

The 'Veeragase' dance performed during the Dussehra festival holds a special place among the folk dances of ________ state.

दशहरा उत्सव के दौरान किया जाने वाला 'वीरगासे' नृत्य ________ राज्य के लोक नृत्यों में एक विशेष स्थान रखता है।

  • ओडिशा / Odisha

  • असम / Assam

  • कर्नाटक / Karnataka

  • सिक्किम / Sikkim

Question 4:

Which Indian cartoonist's autobiography is titled "The Tunnel of Time"?

किस भारतीय कार्टूनिस्ट की आत्मकथा का शीर्षक "दी टनल ऑफ़ टाइम " है?

  • आर. के. लक्ष्मण / R. Of. Laxman

  • ओ.वी. विजयन / O.V. Vijayan

  • मारियो मिरांडा / Mario Miranda

  • अजीत नैनन / Ajit Nainan

Question 5:

Which of the following is one of the main mineral components of the Earth's continental mass?

निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है?

  • जिप्सम / Gypsum

  • कांस्य / Bronze

  • सिलिका / Silica

  • कॉपर / Copper

Question 6:

There was a discount of 25% on the shirt. A woman bought the shirt. She got an additional 20% discount for paying in cash and another 10% for being a loyal customer. She paid Rs. 405. What was the price tag (in Rs.) on the shirt?

कमीज पर 25% की छूट थी। एक महिला ने वह कमीज खरीदी। नकद भुगतान करने के लिए उसे 20% की अतिरिक्त छूट मिली और एक वफादार ग्राहक होने के नाते 10% की और छूट मिली। उसने 405 रु. का भुगतान किया। कमीज पर कितनी कीमत का टैग (रु. में) था ?

  • 725

  • 750

  • 600

  • 650

Question 7: SSC GD (16 June 2024) 2

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 8:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'वह बिना कारण ही ………….. है

  • मुँह फुला लेता

  • भूत सवार होता

  • बाल बाल बचना

  • मक्खी मारता

Question 9:

'जानने की इच्छा' के लिए एक शब्द -

  • आशा

  • पिपासा

  • लिप्सा

  • जिज्ञासा

Question 10:

.Select the word which means the same as the group of words given

lacking in variety and interest

  • Serenity

  • monotonous

  • vibrant

  • exclamatory

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.