SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

In a code language, TROPICAL is written as PORTLACI. How will DISTANCE be written in the same code language?

एक कूट भाषा में, TROPICAL को PORTLACI के रूप में लिखा गया है। उसी कूट भाषा में DISTANCE को क्या लिखा जाएगा ?

  • ISTSNAEF

  • STIDECNA

  • TSIDECAN

  • TSIDECNA

Question 2:

If 'good is fair' = 'ge se fa', 'who is god' = 'ge we fa' and 'you are god' = 'ne le fa' then which code represents 'is'?

यदि 'good is fair' = 'ge se fa', 'who is god' = 'ge we fa' और 'you are god' = 'ne le fa' है तो कौन सा कोड 'is' को दर्शाता है?

  • fa

  • se

  • we

  • ge

Question 3:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'जेठ की गर्मी…………….. होती है'

  • अंधकार जैसी

  • अंगार बरसने जैसी

  • सर्दी जैसी

  • ठंडी जैसी

Question 4:

Metal oxides are __________ in nature.

धातु ऑक्साइड प्रकृति में __________ होते हैं।

  • कार्बनिक / Organic

  • उदासीन / Neutral

  • अम्लीय / Acidic

  • क्षारीय / Alkaline

Question 5:

Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.

The invigilator did not know that the two boys were exchanging notes under his nose.

  • wrapped in handkerchiefs

  • written in small letters

  • right in front of him

  • rolled into small pellets

Question 6:

A number is increased by 25% and again increased by 25%. By what percent should the increased number be decreased to get back the original number?

एक संख्या में 25% की वृद्धि की जाती है और उसमें फिर 25% की वृद्धि की जाती है। मूल संख्या वापस प्राप्त करने के लिए वृद्धि की गई संख्या में कितने प्रतिशत की कमी की जानी चाहिए?

  • 55%

  • 44%

  • 36%

  • 24%

Question 7:

निम्नलिखित वाक्य के रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त मुहावरा क्या होगा?

'जेठ की गर्मी…………….. होती है'

  • अंगार बरसने जैसी

  • ठंडी जैसी

  • अंधकार जैसी

  • सर्दी जैसी

Question 8:

The 'Veeragase' dance performed during the Dussehra festival holds a special place among the folk dances of ________ state.

दशहरा उत्सव के दौरान किया जाने वाला 'वीरगासे' नृत्य ________ राज्य के लोक नृत्यों में एक विशेष स्थान रखता है।

  • सिक्किम / Sikkim

  • असम / Assam

  • कर्नाटक / Karnataka

  • ओडिशा / Odisha

Question 9:

"यह रास्ता __________ है, सावधानी से चलें।"

उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति शुद्ध वर्तनी वाले सही शब्द द्वारा कीजिए।

  • दुर्गम

  • दुगर्म

  • दुरगम

  • दुग्रम

Question 10:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........4.

  • प्रमाण

  • प्यार

  • समाचार

  • परिणाम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.