SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

Which number will come in place of question mark (?) in the following series?

निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?

2, 3, 6, 12, ?, 37, 58

  • 22

  • 20

  • 24

  • 26

Question 2:

At which place did Deenbandhu Mitra write "Neel Darpan" to show the exploitation of farmers to cultivate indigo?

"नील दर्पण" को दीनबंधु मित्र ने किस स्थान पर नील की खेती करने के लिए किसानों के हो रहे शोषण को दर्शाने के लिए लिखा था?

  • गुजरात / Gujarat

  • मद्रास / Madras

  • बंगाल / Bengal

  • असम / Assam

Question 3:

Where is the festival of Attukal Pongal being celebrated recently?

हाल ही में अडकल पोंगल का पर्व कहाँ मनाया जा रहा है?

  • तिरुवनंतपुरम / Thiruvananthapuram

  • चेन्नई / Chennai

  • मदुरै / Madurai

  • बेंगलुरु / Bengaluru

Question 4:

In a code language, TROPICAL is written as PORTLACI. How will DISTANCE be written in the same code language?

एक कूट भाषा में, TROPICAL को PORTLACI के रूप में लिखा गया है। उसी कूट भाषा में DISTANCE को क्या लिखा जाएगा ?

  • ISTSNAEF

  • TSIDECNA

  • STIDECNA

  • TSIDECAN

Question 5:

At which place did Deenbandhu Mitra write "Neel Darpan" to show the exploitation of farmers to cultivate indigo?

"नील दर्पण" को दीनबंधु मित्र ने किस स्थान पर नील की खेती करने के लिए किसानों के हो रहे शोषण को दर्शाने के लिए लिखा था?

  • बंगाल / Bengal

  • असम / Assam

  • मद्रास / Madras

  • गुजरात / Gujarat

Question 6:

आज घर-घर बांटे जाने वाले समाचार पत्र से लगभग सभी की (1) _________  हमारे जीवन की (2)________ प्रारंभ होती है। यह आवश्यकता बन गया है। किसी कारणवश यदि इसे पढ़ने का (3)________ नहीं मिलता तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कोई बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है। समाचार पत्र से घर बैठे ही बहुत ही कम पैसों में देश-विदेश का (4) ____________ प्राप्त हो जाता है। यह सभी प्रकार के समाचार और जनता के मध्य (5) ________ का कार्य करता है।

रिक्त स्थान की पूर्ति करें .........3.

  • दबाव

  • महत्व

  • मन

  • अवसर

Question 7:

"यह उसके जीवन की प्रमुख घटना थी।" इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'प्रमुख' के स्थान पर उसके विलोम शब्द का प्रयोग निम्न में से किस वाक्य में किया गया है?

  • यह उसके जीवन की महत्वपूर्ण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की क्षीण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की विशिष्ट घटना थी।

  • यह उसके जीवन की गौण घटना थी।

Question 8:

Who has recently received the Best Actor Award at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards

2024?

हाल ही में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसे मिला है?

  • रणबीर कपूर / Ranbir Kapoor

  • शाहरुख खान / Shahrukh Khan

  • अक्षय कुमार / Akshay Kuma

  • बॉबी देओल / Bobby Deol

Question 9:

इनमें से कौन-सा शब्द कालवाचक अव्यय का उदाहरण है?

  • तब

  • यहाँ

  • इधर-उधर

  • दूर

Question 10:

'जानने की इच्छा' के लिए एक शब्द -

  • जिज्ञासा

  • पिपासा

  • लिप्सा

  • आशा

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.