SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

One third of a certain journey is covered at a speed of 24 km/ hr, one fourth at a speed of 36 km/hr and the remaining at a speed of 60 km/hr. What will be the average speed for the entire journey?

एक निश्चित यात्रा का एक तिहाई 24 किमी/घंटा की चाल से, एक चौथाई 36 किमी/घंटा की चाल से और शेष भाग 60 किमी/घंटा की चाल से तय किया जाता है। पूरी यात्रा के लिए औसत चाल क्या होगी?

  • 42 km/ hr

  • 38 km/ hr

  • 28 km/ hr

  • 36 km/hr

Question 2:

Select the combination of letters that when filled in the blanks sequentially will form a repeating pattern.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जो रिक्त स्थान में यथाक्रम भरे जाने पर पुनरावृत्ति पैटर्न निर्मित करेगा।

aba _ bca _ ac _ cab _ cbc

  • cbaa

  • cabb

  • cbba

  • cbab

Question 3:

Who has recently received the Best Actor Award at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards

2024?

हाल ही में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसे मिला है?

  • अक्षय कुमार / Akshay Kuma

  • शाहरुख खान / Shahrukh Khan

  • रणबीर कपूर / Ranbir Kapoor

  • बॉबी देओल / Bobby Deol

Question 4:

Eight children P, Q, R, S, T, U, V and W are sitting around a square table in such a way that four of them sit at the four corners of the square while four sit in the middle of each of the four sides, all of them facing the centre of the square. P sits third to the left of V. R is not the immediate neighbour of V. Only one person sits between V and W. S sits second to the right of Q. R is not the immediate neighbour of P. T sits second to the left of P. Who sits fourth to the right of P?

आठ बच्चे P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार 'मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोने पर बैठे हैं, जबकि चार, चारों भुजाओं में से प्रत्येक के मध्य में बैठे हैं, उन सभी का मुख वर्ग के केंद्र की ओर है। P, V के बाएं तीसरे स्थान पर बैठा है। R, Vका निकटतम पड़ोसी नहीं है। केवल एक व्यक्ति V और W के बीच में बैठा है। S, Q के दाएं दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T, P के बाएं दूसरे स्थान पर बैठा है। P के दाएं चौथे स्थान पर कौन बैठा है ?

  • V

  • S

  • T

  • R

Question 5:

When x is added to each of 7, 13, 19 and 29, the numbers obtained in this order are in proportion. Find the mean proportion between (3x – 8) and (x + 5).

जब x को 7, 13, 19 और 29 में से प्रत्येक में जोड़ा जाता है, तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में होती हैं। (3x – 8) और (x + 5) के बीच मध्यानुपात ज्ञात करें।

  • 151

  • 18

  • 20

  • 12

Question 6:

Which Indian cartoonist's autobiography is titled "The Tunnel of Time"?

किस भारतीय कार्टूनिस्ट की आत्मकथा का शीर्षक "दी टनल ऑफ़ टाइम " है?

  • ओ.वी. विजयन / O.V. Vijayan

  • अजीत नैनन / Ajit Nainan

  • आर. के. लक्ष्मण / R. Of. Laxman

  • मारियो मिरांडा / Mario Miranda

Question 7:

Which of the following is one of the main mineral components of the Earth's continental mass?

निम्नलिखित में से कौन पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है?

  • कांस्य / Bronze

  • जिप्सम / Gypsum

  • कॉपर / Copper

  • सिलिका / Silica

Question 8:

Fundamental Duties are contained in which article of the Constitution of India?

मौलिक कर्तव्य भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में निहित हैं?

  • अनुच्छेद 49 / Article 49

  • अनुच्छेद 44 / Article 44

  • अनुच्छेद 50A / Article 50A

  • अनुच्छेद 51A / Article 51A

Question 9:

In which of the following cities was Lata Mangeshkar born?

निम्नलिखित में से किस शहर में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था?

  • उज्जैन / Ujaain

  • सतारा / Satara

  • बॉम्बे / Bombay

  • इंदौर / Indore

Question 10:

In the sentence identify the segment which contains the grammatical error.

One of the boys from our school have been selected for National Badminton Championship

  • from our school

  • One of the boys

  • have been selected

  • for National Badminton Championship

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.