SSC GD (16 June 2024)

Question 1:

A number is increased by 25% and again increased by 25%. By what percent should the increased number be decreased to get back the original number?

एक संख्या में 25% की वृद्धि की जाती है और उसमें फिर 25% की वृद्धि की जाती है। मूल संख्या वापस प्राप्त करने के लिए वृद्धि की गई संख्या में कितने प्रतिशत की कमी की जानी चाहिए?

  • 55%

  • 44%

  • 24%

  • 36%

Question 2: Ssc Gd (16 June 2024) 2

  • 63 cm

  • 72 cm

  • 70 cm

  • 69 cm

Question 3:

Two trains are running in opposite directions at the same speed, if the length of each trains is 540 m and they cross each other in 54 seconds, then what is the speed of each train?

दो रेलगाड़ियाँ समान चाल से विपरीत दिशा में चल रही हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लंबाई 540 मीटर है और वे एक-दूसरे को 54 सेकंड में पार करती है, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की चाल कितनी है?

  • 20m/s

  • 5m/s

  • 15m/s

  • 10m/s

Question 4:

Five persons working together can complete a piece of work in 8 days. Om Prakash who can independently complete the same work in 24 days, joins them after 4 days. In how many days will the work be completed in this situation?

पांच व्यक्ति एक साथ कार्य करते हुए, किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं। ओम प्रकाश जो उसी कार्य को स्वतंत्र रूप से 24 दिन में पूरा कर सकता है, 4 दिन बाद उनके साथ शामिल होता है। इस परिस्थिति में कितने दिन में कार्य पूरा हो जाएगा?

  • 4

  • 5

  • 7

  • 3

Question 5:

Ankit invests some amount at 9% simple interest for 2 years and the same amount at 10% per annum for 4 years. He earns a total of Rs.1740. Find the amount invested in each case.

अंकित, कुछ राशि 9% साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए और समान राशि प्रति वर्ष 10% की दर पर 4 वर्ष के लिए निवेशित करता है। वह कुल रु.1740 अर्जित करता है। प्रत्येक स्थिति में निवेशित राशि ज्ञात करें।

  • 4500 रु.

  • 4350 रु.

  • 6000 रु.  

  • 3000 रु.  

Question 6:

In a 100 m race, A beats B by 20 m and B beats C by 20 m. By what distance does A beat C?

100 मी. की दौड़ में A, B को 20 मी. से हराता है और B, C को 20 मी. से हराता है। A, C को कितनी दूरी से हराता है ?

  • 36 मी.

  • 25 मी.

  • 24 मी.

  • 64 मी.

Question 7:

A person sells an item at 10% less than its purchase price. If he had sold it for Rs. 332 more, he would have made a profit of 20%. What is the initial selling price (in Rs) of the item?

एक व्यक्ति एक वस्तु को उसके क्रय मूल्य से 10% कम पर बेचता है। यदि उसने इसे 332 रुपये अधिक में बेचा होता तो उसने 20% का लाभ कमाया होता। वस्तु का आरंभिक विक्रय मूल्य ( रुपये में) क्या है ?

  • 896

  • 1,328

  • 1,028

  • 996

Question 8:

Pipes A and B can fill a tank in 18 minutes and 30 minutes respectively. Pipe C connected to the tank can take out 125 liters of water per minute. If all the pipes are opened simultaneously, the tank is filled in 45 minutes. Find the capacity of the tank in liters.

पाइप A और B किसी टंकी को क्रमश: 18 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। टंकी से जुड़ा पाइप C, प्रति मिनट 125 लीटर पानी बाहर निकाल सकता है। यदि सभी पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टंकी 45 मिनट में भर जाती है। टंकी की क्षमता लीटर में ज्ञात करें।

  • 1375

  • 1875

  • 2000

  • 1500

Question 9: Ssc Gd (16 June 2024) 9

  • 22 सेमी.

  • 20 सेमी.

  • 18 सेमी.

  • 16 सेमी.

Question 10:

When x is added to each of 7, 13, 19 and 29, the numbers obtained in this order are in proportion. Find the mean proportion between (3x – 8) and (x + 5).

जब x को 7, 13, 19 और 29 में से प्रत्येक में जोड़ा जाता है, तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में होती हैं। (3x – 8) और (x + 5) के बीच मध्यानुपात ज्ञात करें।

  • 12

  • 18

  • 151

  • 20

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit