RRB Group D (16 June 2024)

Question 1:

A train travelling at a speed of 66 km/h crosses a platform 300 m long in 24 seconds. How long was the train?

एक ट्रेन 66 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 300 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 24 सेकेंड में पार करती है। ट्रेन कितनी लंबी थी?

  • 140 मीटर

  • 180 मीटर

  • 160 मीटर

  • 240 मीटर

Question 2:

15 male workers or 20 female workers of a company can complete a work in 26 days. In how many days will 30 male workers and 12 female workers together complete the same work?

किसी कम्पनी के 15 पुरुष कर्मी या 20 महिला कर्मी किसी कार्य को 26 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी कार्य को 30 पुरुष कर्मी एवं 12 महिला कर्मी साथ मिलकर कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?

  • 14 दिन

  • 12 दिन

  • 10 दिन

  • 8 दिन

Question 3: RRB Group D (16 June 2024) 3

  • B

  • A

  • D

  • C

Question 4:

Recently India, Maldives and which country have conducted 'Dosti-16' exercise?

हाल ही में भारत, मालदीव और किस देश ने 'दोस्ती-16' अभ्यास आयोजित किया है?

  • म्यांमार / Myanmar

  • भूटान / Bhutan

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • नेपाल / Nepal

Question 5:

71 The electronic configurations of three elements X, Y and Z are (2,8,7), (2,8,2) and (2,8,8) respectively. Then element Z is a ...........

तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 71 क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक ...........है। 

  • उपधातु Metalloid

  • धातु Metal

  • निष्क्रिय गैस Inert gas

  • अधातु Non-metal

Question 6:

What is the fraction which when subtracted from 1/2 gives the value 2/3?

वह कौन सी भिन्न है जिसे जब 1/2 से घटाया जाता है तो इसका मान 2/3 प्राप्त होता है?

  • 1/6

  • -1/3

  • -1/6

  • 1/3

Question 7:

3/5 of a number is 10 more than half of the second number. If 8 is subtracted from 3/7 of the first number, the number obtained is 4 less than half of the second number. Find the sum of the two numbers.

एक संख्या का 3/5 भाग, दूसरी संख्या के आधे से 10 अधिक है। यदि पहली संख्या के 3/7 भाग से 8 घटाया जाता है, तो प्राप्त संख्या, दूसरी संख्या के आधे से 4 कम होती है। दोनों संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।

  • 57

  • 56

  • 55

  • 54

Question 8:

An object is placed at a point between F1 and 2F1 on the principal axis of a convex lens.

किसी वस्तु को एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर F1 और 2F1 के बीच स्थित किसी बिन्दु पर रखा गया है। 

Its image formed will be _______.

इसका निर्मित प्रतिबिंब _______ होगा। 

  • आभासी और बड़ा Virtual and enlarged

  • वास्तविक और समान आकार का Real and of the same size

  • वास्तविक और बड़ा Real and enlarged

  • आभासी और समान आकार का Virtual and of the same size

Question 9:

Select the triplet that follows the same pattern as the two triplets given below. Both the triplets follow the same pattern.

उस त्रिक का चयन कीजिए, जो नीचे दिए गए दो त्रिकों के समान पैटर्न का पालन करता है। दोनों त्रिक समान पैटर्न का पालन करते हैं।

AZ - CX - GT

XC - ZA - DW

  • DW-FU - JQ

  • MN-OM - SH

  • TH - VE - ZA

  • PK - RI - WE

Question 10:

Instructions: Choose the odd word from the options given below

निर्देश : नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए

  • तालाब – झील / pond – lake

  • चर्च – स्मारक / church – monument

  • कार – बस / car – bus

  • पिस्तौल – बंदूक / pistol – gun

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.