RRB Group D (16 June 2024)
Question 1:
If “#” means “subtraction”, “ & “ means “division”, “@” means “addition” and “%” means “multiplication”, then
यदि “#” का अर्थ “घटाव", " & " का अर्थ “भाग" है, "@” का अर्थ "जोड़" है और "%” का अर्थ "गुणा" है, तो
217 & 7 # 3 @ 2% 7 = ?
Question 2:
Which of the following elements has high ionization energy?
निम्नलिखित में से किस तत्व में उच्च आयनीकरण ऊर्जा है?
Question 3:
Monal Kumar covers the same distance at the speed of 3 km/hr, 5 km/hr and 8 km/hr respectively and takes a total time of 395 minutes. Find the total distance in kilometres.
मोनाल कुमार क्रमशः 3 किमी./ घंटा 5 किमी./घंटा तथा 8 किमी./घंटा की चाल से बराबर दूरी तय करता है तथा कुल 395 मिनट का समय लेता है। कुल दूरी किलोमीटर में ज्ञात कीजिए।
Question 4:
When lead metal reacts with copper chloride solution,
जब लेड धातु कॉपर क्लोराइड के विलयन से अभिक्रिया करती है, तब
Question 5:
3/5 of a number is 10 more than half of the second number. If 8 is subtracted from 3/7 of the first number, the number obtained is 4 less than half of the second number. Find the sum of the two numbers.
एक संख्या का 3/5 भाग, दूसरी संख्या के आधे से 10 अधिक है। यदि पहली संख्या के 3/7 भाग से 8 घटाया जाता है, तो प्राप्त संख्या, दूसरी संख्या के आधे से 4 कम होती है। दोनों संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
Question 6:
The elements of the first group are called.
पहले समूह के तत्वों को कहा जाता है।
Question 7:
Which of the following tributaries of river Ganga has a northward course?
गंगा नदी की निम्नांकित सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है-
Question 8:
Anita runs a fashion boutique. The following are the heads of her expenditure-
अनीता फैशन बुटीक चलाती है। उसके व्यय के शीर्षक निम्नलिखित हैं-
30% in purchases and 40% in paying the tailor and 30% in rent and electricity. If her total expenditure is ₹50,000 per month, how much money did she spend in paying the tailor?
खरीद में 30% और दर्जी का भुगतान करने में 40% और किराए व बिजली में 30%। यदि उसका कुल व्यय ₹50,000 प्रति माह है, तो दर्जी का भुगतान करने में उसने कितना धन व्यय किया है?
Question 9:
If the ratio of three positive numbers is 3 : 7 : 8 and the sum of their squares is 7808, then find the smallest number among them.
यदि तीन धनात्मक संख्याओं का अनुपात 3 : 7 : 8 और उनके वर्गों का योगफल 7808 है, तो उनमें सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 10: