71 The electronic configurations of three elements X, Y and Z are (2,8,7), (2,8,2) and (2,8,8) respectively. Then element Z is a ...........
तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 71 क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक ...........है।
अधातु Non-metal
उपधातु Metalloid
धातु Metal
निष्क्रिय गैस Inert gas
तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास के आधार पर-
X = 2, 8, 7 = क्लोरीन
Y = 2, 8, 2 = मैग्नीशियम
Z = 2, 8, 8 = आर्गन
Z के इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास से ही पता चलता है कि यह निष्क्रिय गैस (आर्गन) है। निष्क्रिय गैस अथवा अक्रिय गैसे उन गैसों को कहा जाता है जो साधारणतः रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेती और सदा मुक्त अवस्था में पायी जाती हैं। इनमें हीलियम, निऑन, आर्गन, क्रिप्टॉन, जीनॉन और रेडान सम्मिलित है। इनमे से रेडॉन रेडियो-सक्रिय हैं ये उत्कृष्ट गैसों के नाम से भी प्रसिद्ध हैं ।
Question 3:
The walls of plant cells are made of _____.
पादप कोशिकाओं की भित्तियां _____ से बनी होती हैं।
ग्लूकोज Glucose
सेलुलोज Cellulose
कोशिकाद्रव्य Cytoplasm
साइटोसॉल Cytosol
कोशिका जीवन की सबसे छोटी कार्यात्मक व संरचनात्मक इकाई है जिसके अध्ययन को 'साइटोलॉजी' कहा जाता है। पादप व जन्तुओं की कोशिकाओं की संरचना अलग-अलग होती है, जो पादपों को जंतुओं से भिन्न करती है। कोशिका भित्ति केवल पादप कोशिका में पाई जाती है जो सेलुलोज की बनी होती है। यह कोशिका की सुरक्षा के साथ-साथ उसके निश्चित आकार व आकृति को बनाये रखने में सहायक है। यह कोशिका झिल्ली के बाहर पाई जाती है।
Question 4:
When lead metal reacts with copper chloride solution,
जब लेड धातु कॉपर क्लोराइड के विलयन से अभिक्रिया करती है, तब
कोई अभिक्रिया नहीं होती है। No reaction takes place.
लेड क्लोराइड निर्मित होता है । Lead chloride is formed.
लेड कॉपर निर्मित होता है Lead copper is formed
जल निर्मित होता है। Water is formed.
Pb (s) + CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu (s)
(कॉपर क्लोराइड) (लेड क्लोराइड)
इस प्रकार जब लेड धातु की कॉपर क्लोराइड के विलयन से अभिक्रिया करायी जाती है, तो लेड क्लोराइड निर्मित होता है क्योंकि लेड, कापर की अपेक्षा अधिक अभिक्रियाशील तत्व है इसलिए कॉपर को उसके यौगिक से विस्थापित कर देता है।
Question 5:
d
a
b
c
Question 6:
Which of the following elements has high ionization energy?
निम्नलिखित में से किस तत्व में उच्च आयनीकरण ऊर्जा है?
Kr
Ar
Ne
He
आधुनिक आवर्त सारणी के किसी भी वर्ग / समूह में तत्वों की आयनीकरण ऊर्जा का मान परमाणु क्रमांक बढ़ने के साथ-साथ घटता है। अर्थात् वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्वों की आयनीकरण ऊर्जा के मान में कमी आती है । शून्य वर्ग के तत्वों की आयनीकरण ऊर्जा का घटता क्रम निम्न है-
He > Ne > Ar > Kr> Xe > Rn । इस प्रकार He की आयनीकरण ऊर्जा उच्चतम होती है।
Question 7:
The mean of three numbers is 20. The range of this data set is 12 while the difference between the two smaller numbers is 3, the larger number.
तीन संख्याओं का माध्य 20 है। इस डाटा सेट का परास 12 है जबकि दो छोटी संख्याओं का अन्तर 3 हैं, बड़ी संख्या है।
28
24
27
25
माना संख्याएँ = x, y, z जहाँ x < y < z
प्रश्नानुसार-
x + y + z = 60 – (i)
z – x = 12 ⇒ z = 12 + x......(ii)
y – x = 3 ⇒ y = 3 + x ......(iii)
समी. (i), (ii) व (iii) को हल करने पर
x = 15
y = 18
z = 27 महंत्तम संख्या (z) = 27
Question 8:
In a code "GO HOME" is written as "TA NA" and " NICE LITTLE HOME" is written as “NA JA PA” then how will “GO" be written in the same code?
किसी कोड में "GO HOME" को "TA NA" और " NICE LITTLE HOME" को “NA JA PA” लिखा जाता है तो उसी कोड में “GO" को कैसे लिखा जाएगा ?
NA
JA
NA Or TA
TA
Question 9:
Which of the following is not correct about the cerebellum?
निम्नलिखित में से कौन सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नही है?
यह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 25% है। It is a very small part of the brain, about 25%.
यह मस्तिष्क के पश्च क्षेत्र में स्थित होता है । It is located in the posterior region of the brain
इसमें तीन भाग होते हैं दो पार्श्व अनुमस्तिष्कीय गोलार्द्ध और एक केंद्रीय वर्मिक्स It has three parts, two lateral cerebellar hemispheres and a central vermis.
यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है । It is a part of the hind brain.
अनुमस्तिष्क, पश्चमस्तिष्क का ऊपरी भाग होता है। यह मस्तिष्क का लगभग 11% होता है। जो पान्स और मेडुला ऑब्लांगेटा से बना होता है। अनुमस्तिष्क मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग है ये प्रमस्तिष्क के आधार पर उसके नीचे स्थित होता है सेरेबेलम (अनुमस्तिष्क) शरीर का संतुलन बनाए रखता है और पेशीय क्रियाओं में समन्वय बनाए रखने का कार्य करता है।