Recently India, Maldives and which country have conducted 'Dosti-16' exercise?
हाल ही में भारत, मालदीव और किस देश ने 'दोस्ती-16' अभ्यास आयोजित किया है?
भूटान / Bhutan
नेपाल / Nepal
म्यांमार / Myanmar
श्रीलंका / Sri Lanka
श्रीलंका
यह इस अभ्यास का 16वां संस्करण है।
इसलिए इसे दोस्ती - 16 नाम दिया गया है।
Question 2:
Most of the iron and non-ferrous metals in India are related to the following geological rocks?
भारत में अधिकांश लौह तथा अलौह निम्नलिखित भौमिकीय शिलाक्रमों में सम्बन्धित हैं?
धारवाड़ क्रम / Dharwad order
टर्शियरी क्रम / Tertiary order
विन्ध्यन क्रम / Sequence of hearing
गोंडवाना क्रम / Gondwana sequence
व्याख्या: भारत में अधिकांश लौह तथा अलौह खनिज धारवाड़ भौमिकीय शिलाक्रमों से सम्बन्धित हैं। देश की लगभग सभी प्रमुख धातुएँ सोना, मैंगनीज, लोहा, ताँबा, टंगस्टन, क्रोमियम, जस्ता आदि इन्हीं चट्टानों में पाया जाता है। अतः धारवाड़ क्रम की चट्टानों को भारत के खनिजों के भण्डार के रूप में जाना जाता है। गोंडवाना क्रम की शैले कोयले की प्राप्ति हेतु प्रसिद्ध है।
Question 3:
The Supreme Court of India is a "court of record". This means that –
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक "अभिलेख न्यायालय" है। इसका आशय है कि -
इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है। / All its decisions have evidentiary value and cannot be questioned in any court.
इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शक्ति है / It has the power to punish those who disrespect it.
इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है / It has to keep records of all its decisions
इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है। / No appeal can be made against its decisions.
व्याख्या-संविधान का अनुच्छेद 129 सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है इसका तात्पर्य यह है कि ऐसे न्यायालय के निर्णय और कार्यवाहियाँ लिखित होती हैं और इन निर्णयों को संजोये रखा जाता है ताकि भविष्य में अधीनस्थ न्यायालयों के समक्ष पूर्ण निर्णय (Precedent) के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। इन्हें किसी भी न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने पर उनकी प्रमाणिकता के विषय में प्रश्न नहीं उठाया जा सकता। भारतीय संविधान उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को यह शक्ति प्रदान करता है।
Question 4:
Who wrote, “It is difficult to deny the verdict that the so-called first national freedom struggle of 1857 was neither the first, nor a national, nor a freedom struggle?
किसने लिखा था, "इस निर्णय से इन्कार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम न तो प्रथम था, न राष्ट्रीय था और न ही स्वतन्त्रता संग्राम था?
आर.सी. मजूमदार / R.C. Majumdar
रॉबर्ट्स / Roberts
कूपलैण्ड / Coupland
सैयद अहमद / Syed Ahmed
Question 5:
Which batsman has scored the most centuries in the IPL?
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
रोहित शर्मा / Rohit Sharma
हार्दिक पंड्या / Hardik Pandya
महेंद्र सिंह धोनी / Mahendra Singh Dhoni
विराट कोहली / Virat Kohli
विराट कोहली
कोहली ने आईपीएल में कुल आठ शतक लगाये हैं ।
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं ।
Question 6:
Which article makes Hindi in Devanagari script the official language of the Union?
कौन-सा अनुच्छेद देवनागरी लिपि में हिन्दी को संघ की आधिकारिक भाषा बनाता है?
अनुच्छेद 343 (3) / Article 342 (3)
अनुच्छेद 343 (2) / Article 343 (2)
अनुच्छेद 343 (1) / Article 342 (1)
अनुच्छेद 342 / Article 342
व्याख्या - अनुच्छेद 343 (1) में कहा गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी तथा संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा।
Question 7:
Which of the following tributaries of river Ganga has a northward course?
गंगा नदी की निम्नांकित सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है-
रामगंगा / Ramganga
घाघरा / Ghaghra
सोन / Son
गंडक / Gandak
गंगा नदी की सहायक नदियों में सोन नदी का मार्ग उत्तरमुखी है। सोन नदी अमरकंटक से निकलती है तथा मध्य प्रदेश, उ०प्र० को पार करते हुए बिहार राज्य के सोनपुर में गंगा नदी में मिलती है।
Question 8:
GST What kind of tax is it?
जी.एस.टी. किस तरह का कर है?
उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
प्रत्यक्ष कर / Direct tax
अप्रत्यक्ष कर / Indirect tax
वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रकार पर निर्भर करता है / Depends on the type of goods and services
व्याख्या- गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु और सेवा कर यानी जी एस टी) को भारत का सबसे अधिक बहुप्रतीक्षित कर सुधार माना जाता है। यह एक अप्रत्यक्ष कर सुधार है जो राज्यों के बीच से करों की सीमा को दूर करता है और एक एकल बाजार का निर्माण करता है। जी एस टी के तहत केवल मूल्य संवर्धन पर कर लगेगा और कर का बोझ अंतिम उपभोक्ता द्वारा वहन किया जायेगा। जी एस टी एक देश, एक कर नियम के अंतर्गत माना जाता है। इसमें सभी 17 करों को एक कर से विस्थापित कर दिया गया है। भारत में जी एस टी की शुरूआत 1 जुलाई, 2017 को की गयी थी।
Question 9:
When is World Health Day celebrated every year?
हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
12 अप्रैल / 12 April
20 अप्रैल / 20 April
7 अप्रैल / 7 April
7 अप्रैल / 7 April
7 अप्रैल
किसलिए - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की याद में
2024 की थीम - 'मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार' (My Health, My Right)
Question 10:
Who is the author of the book "The Four Chapters of Culture"?
"संस्कृति के चार अध्याय" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
महावीर प्रसाद द्विवेदी / Mahavir Prasad Dwivedi
जयशंकर प्रसाद / Jaishankar Prasad
रामधारी सिंह दिनकर / Ramdhari Singh Dinkar
मैथिलीशरण गुप्त / Methylation Gupt
'संस्कृति के चार अध्याय' पुस्तक के लेखक रामधारी सिंह 'दिनकर' हैं। इस पुस्तक में दिनकर जी ने भारत के सांस्कृतिक इतिहास को चार भागों में बांट कर लिखने का प्रयास किया है। रेंणुका, हुंकार, रसवंती, सामधेनी, कुरूक्षेत्र, उर्वशी, रश्मिरथी आदि रामधारी सिंह दिनकर की अन्य रचनाएं है।