RRB Group D (16 June 2024)

Question 1:

15 male workers or 20 female workers of a company can complete a work in 26 days. In how many days will 30 male workers and 12 female workers together complete the same work?

किसी कम्पनी के 15 पुरुष कर्मी या 20 महिला कर्मी किसी कार्य को 26 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी कार्य को 30 पुरुष कर्मी एवं 12 महिला कर्मी साथ मिलकर कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?

  • 14 दिन

  • 8 दिन

  • 12 दिन

  • 10 दिन

Question 2: RRB Group D (16 June 2024) 2

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 3:

The contraction and expansion of the walls of the food pipe are called _______ movements.

भोजन नली की दीवारों के संकुचन और प्रसरण को _______गति कहा जाता है। 

  • क्रमाकुंचन Peristalsis

  • जठर-संबंधी Gastric

  • अनुशिथिलन Diastolic

  • दोलनी Oscillatory

Question 4:

Utkal Diwas 2024, which was in news recently, is related to which state?

हाल ही में खबरों में रहा उत्कल दिवस 2024 किस राज्य से संबंधित है?

  • ओडिशा / Odisha

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

  • केरला / Kerala

Question 5:

What was the main reason behind Mendel’s success in deriving the laws of inheritance?

वंशागति के नियमों को प्राप्त करने में मेंडल की सफलता के पीछे मुख्य कारण क्या था? 

  • उन्होंने मटर के पौधे का चयन किया He selected pea plant

  • उन्होंने प्रत्येक पीढ़ी में एक विशेष लक्षण दर्शाने वाले व्यष्टि जीवों की गणना की He counted the number of individuals showing a particular trait in each generation.

  • उन्होंने ऐसे जनकों को चुना, जो एकसमान थे । He selected parents which were identical.

  • उन्होंने अपने संकरण में एक बार में केवल एक ही लक्षण का अध्ययन किया। He studied only one trait at a time in his hybridization.

Question 6:

Which of the following tributaries of river Ganga has a northward course?

गंगा नदी की निम्नांकित सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है-

  • रामगंगा / Ramganga

  • सोन / Son

  • घाघरा / Ghaghra

  • गंडक / Gandak

Question 7:

If Ahmed walks from his house towards north to reach Sohan's house and then covering equal distance in each direction, he turns left and turns towards south, then tell in which direction is Ahmed's house now?

यदि अहमद सोहन के घर पहुँचने के लिए अपने घर से उत्तर की ओर चलता है और फिर प्रत्येक दिशा में समान दूरी तय करता हुआ वह बाएँ मुड़कर दक्षिण की ओर मुड़ जाता है तो यह बताइये कि अब अहमद का घर किस दिशा में है?

  • पश्चिम / West

  • दक्षिण / South

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

Question 8:

71 The electronic configurations of three elements X, Y and Z are (2,8,7), (2,8,2) and (2,8,8) respectively. Then element Z is a ...........

तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 71 क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक ...........है। 

  • निष्क्रिय गैस Inert gas

  • उपधातु Metalloid

  • अधातु Non-metal

  • धातु Metal

Question 9:

If the resistance is halved, the current ________.

यदि प्रतिरोध को आधा कर दिया जाये, तो धारा ________।

  • आधी हो जाती है It halves

  • दोगुनी हो जाती है It doubles

  • तीन गुनी हो जाती है It triples

  • कोई परिवर्तन नहीं होता There is no change

Question 10:

Recently India, Maldives and which country have conducted 'Dosti-16' exercise?

हाल ही में भारत, मालदीव और किस देश ने 'दोस्ती-16' अभ्यास आयोजित किया है?

  • नेपाल / Nepal

  • म्यांमार / Myanmar

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • भूटान / Bhutan

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.