RRB Group D (16 June 2024)

Question 1:

During nuclear fusion, what happens is-

नाभिकीय संलयन के दौरान होता है- 

  • एक भारी न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है A heavy nucleus is disintegrated on its own

  • न्यूट्रॉन बमबारी से भारी न्यूक्लिअस खंडित होता है Heavy nucleus is disintegrated due to neutron bombardment

  • दो हल्के न्यूक्लाई मिल कर एक भारी न्यूक्लियस बनाते है Two light nuclei combine to form a heavy nucleus

  • एक हल्का न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है A light nucleus is disintegrated on its own

Question 2:

Insects have a network of air tubes for the exchange of gases. These are called _______.

कीटों में गैस के विनिमय के लिए वायु नलियों का एक जाल होता है इन्हें _______ कहा जाता है। 

  • धमनियाँ Arteries

  • श्वासप्रणाल Trachea

  • केशिकाएं Capillaries

  • श्वासरंध्र Bronchioles

Question 3:

When lead metal reacts with copper chloride solution,

जब लेड धातु कॉपर क्लोराइड के विलयन से अभिक्रिया करती है, तब 

  • लेड कॉपर निर्मित होता है Lead copper is formed

  • कोई अभिक्रिया नहीं होती है। No reaction takes place.

  • लेड क्लोराइड निर्मित होता है । Lead chloride is formed.

  • जल निर्मित होता है। Water is formed.

Question 4:

The contraction and expansion of the walls of the food pipe are called _______ movements.

भोजन नली की दीवारों के संकुचन और प्रसरण को _______गति कहा जाता है। 

  • अनुशिथिलन Diastolic

  • दोलनी Oscillatory

  • क्रमाकुंचन Peristalsis

  • जठर-संबंधी Gastric

Question 5:

71 The electronic configurations of three elements X, Y and Z are (2,8,7), (2,8,2) and (2,8,8) respectively. Then element Z is a ...........

तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 71 क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक ...........है। 

  • धातु Metal

  • उपधातु Metalloid

  • निष्क्रिय गैस Inert gas

  • अधातु Non-metal

Question 6:

In human kidney, which of the following substances are selectively reabsorbed from the initial filtrate by the tubular portion of the nephron?

मानव वृक्क में वृक्काणु (nephron) के नलिकानुमा भाग द्वारा आरंभिक निस्यंद से इनमें से किन पदार्थों का चयनात्मक पुनः अवशोषण कर लिया जाता है? 

  • ग्लूकोज, जल, लवण और अमीनों अम्ल Glucose, water, salt and amino acid

  • लवण, ग्लूकोज, वसा और जल Salt, glucose, fat and water

  • जल, ग्लूकोज, लवण और प्रोटीन Water, glucose, salt and protein

  • ग्लूकोज, जल, अमीनों अम्ल और प्रोटीन Glucose, water, amino acids and protein

Question 7:

Which of the following statements about the speed of sound in different mediums at 25°C is/are correct?

25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की गति के बारे में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? 

A. स्टील में ध्वनि की गति 5960 cm/s है। The speed of sound in steel is 5960 cm/s.

B. निकेल में ध्वनि की गति 6240 m/s है। The speed of sound in nickel is 6240 m/s.

  • केवल B सही है ।Only B is correct.

  • केवल A सही है। Only A is correct.

  • न तो A और B न सही है। Neither A nor B is correct.

  • A और B दोनों सही है Both A and B are correct

Question 8:

Which metal oxide is an amphoteric oxide?

कौन सा धातु ऑक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोर्टरिक) ऑक्साइड है? 

  • एल्युमीनियम Aluminium

  • सोडियम Sodium

  • पोटैशियम Potassium

  • आयरन Iron

Question 9:

An object is placed at a point between F1 and 2F1 on the principal axis of a convex lens.

किसी वस्तु को एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर F1 और 2F1 के बीच स्थित किसी बिन्दु पर रखा गया है। 

Its image formed will be _______.

इसका निर्मित प्रतिबिंब _______ होगा। 

  • आभासी और समान आकार का Virtual and of the same size

  • वास्तविक और बड़ा Real and enlarged

  • आभासी और बड़ा Virtual and enlarged

  • वास्तविक और समान आकार का Real and of the same size

Question 10:

At what temperature water can exist in both liquid and solid state?

किस तापमान पर पानी, तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है? 

  • -1°C 

  • 100°C 

  • 0°C 

  • - 100°C 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit