RRB Group D (16 June 2024)

Question 1:

The walls of plant cells are made of _____.

पादप कोशिकाओं की भित्तियां _____ से बनी होती हैं। 

  • सेलुलोज Cellulose

  • कोशिकाद्रव्य Cytoplasm

  • साइटोसॉल Cytosol

  • ग्लूकोज Glucose

Question 2:

Who wrote, “It is difficult to deny the verdict that the so-called first national freedom struggle of 1857 was neither the first, nor a national, nor a freedom struggle?

किसने लिखा था, "इस निर्णय से इन्कार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम न तो प्रथम था, न राष्ट्रीय था और न ही स्वतन्त्रता संग्राम था?

  • रॉबर्ट्स / Roberts

  • आर.सी. मजूमदार / R.C. Majumdar

  • कूपलैण्ड / Coupland

  • सैयद अहमद / Syed Ahmed

Question 3:

Five birds, crow, pigeon, little pigeon, big crow and eagle fly one after the other from the branch of a tree. Big crow flies after crow but ahead of eagle. Pigeon is between crow and big crow. Little pigeon is ahead of crow. Which bird is at the back?

पाँच पक्षी कौवा, कबूतर, छोटा कबूतर, बड़ा कौवा और गरुड़ एक पेड़ की शाखा से एक के बाद एक उड़ते हैं। बड़ा कौवा कौवा के बाद उड़ा, मगर गरुड़ से आगे है। कबूतर कौवा और बड़ा कौवा के बीच में है। छोटा कबूतर कौवा के आगे है। सबसे पीछे कौन सा पक्षी है?

  • कबूतर / Pigeon

  • गरुड़ / Eagle

  • बड़ा कौवा / Big crow

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

Question 4:

Write the following words in the order given in the dictionary :

निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखिए :

1. Assassination

2. Association

3. Assimilate

4. Assimuthual

  • 1,3,2,4

  • 1,3,4,2

  • 1,2,3,4

  • 2,3,1,4

Question 5: RRB Group D (16 June 2024) 2

  • d

  • c

  • b

  • a

Question 6: RRB Group D (16 June 2024) 3

  • 37.5m

  • 27.50 m 

  • 30m 

  • 37 m

Question 7:

71 The electronic configurations of three elements X, Y and Z are (2,8,7), (2,8,2) and (2,8,8) respectively. Then element Z is a ...........

तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 71 क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक ...........है। 

  • उपधातु Metalloid

  • निष्क्रिय गैस Inert gas

  • धातु Metal

  • अधातु Non-metal

Question 8:

I. सभी अध्यापक बुजुर्ग होते हैं। / All teachers are old.

II. कुछ महिलाएँ अध्यापक होती हैं। / Some women are teachers.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. सभी बुजुर्ग महिलाएँ हैं। / All old people are women.

II. कुछ महिलाएँ बुजुर्ग होती हैं। / Some women are old.

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

  • Neither conclusion I nor II follows.

    न निष्कर्ष I निकलता है और ना II

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II निकलता है।

  • Only conclusion I follows.

    केवल निष्कर्ष I निकलता है।

Question 9:

Which of the following committees has included private expenditure on health and education for the first time in estimating poverty in India?

निम्नलिखित में से किस समिति द्वारा भारत में गरीबी के आंकलन हेतु पहली बार स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर होने वाले निजी व्यय को भी शामिल किया गया है?

  • लकड़ावाला समिति / Lakdawala Committee

  • तेंदुलकर समित / Tendulkar Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

  • सेन समिति / Sen Committee

Question 10:

The Supreme Court of India is a "court of record". This means that –

भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक "अभिलेख न्यायालय" है। इसका आशय है कि -

  • इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शक्ति है / It has the power to punish those who disrespect it.

  • इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है / It has to keep records of all its decisions

  • इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है। / All its decisions have evidentiary value and cannot be questioned in any court.

  • इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती है। / No appeal can be made against its decisions.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.