RRB Group D (16 June 2024)

Question 1:

Who wrote, “It is difficult to deny the verdict that the so-called first national freedom struggle of 1857 was neither the first, nor a national, nor a freedom struggle?

किसने लिखा था, "इस निर्णय से इन्कार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम न तो प्रथम था, न राष्ट्रीय था और न ही स्वतन्त्रता संग्राम था?

  • रॉबर्ट्स / Roberts

  • आर.सी. मजूमदार / R.C. Majumdar

  • सैयद अहमद / Syed Ahmed

  • कूपलैण्ड / Coupland

Question 2:

I. सभी अध्यापक बुजुर्ग होते हैं। / All teachers are old.

II. कुछ महिलाएँ अध्यापक होती हैं। / Some women are teachers.

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. सभी बुजुर्ग महिलाएँ हैं। / All old people are women.

II. कुछ महिलाएँ बुजुर्ग होती हैं। / Some women are old.

  • Only conclusion I follows.

    केवल निष्कर्ष I निकलता है।

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

  • Neither conclusion I nor II follows.

    न निष्कर्ष I निकलता है और ना II

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II निकलता है।

Question 3: RRB Group D (16 June 2024) 3

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 4:

The walls of plant cells are made of _____.

पादप कोशिकाओं की भित्तियां _____ से बनी होती हैं। 

  • ग्लूकोज Glucose

  • साइटोसॉल Cytosol

  • सेलुलोज Cellulose

  • कोशिकाद्रव्य Cytoplasm

Question 5:

In human kidney, which of the following substances are selectively reabsorbed from the initial filtrate by the tubular portion of the nephron?

मानव वृक्क में वृक्काणु (nephron) के नलिकानुमा भाग द्वारा आरंभिक निस्यंद से इनमें से किन पदार्थों का चयनात्मक पुनः अवशोषण कर लिया जाता है? 

  • लवण, ग्लूकोज, वसा और जल Salt, glucose, fat and water

  • ग्लूकोज, जल, लवण और अमीनों अम्ल Glucose, water, salt and amino acid

  • जल, ग्लूकोज, लवण और प्रोटीन Water, glucose, salt and protein

  • ग्लूकोज, जल, अमीनों अम्ल और प्रोटीन Glucose, water, amino acids and protein

Question 6:

Who is the author of the book "The Four Chapters of Culture"?

"संस्कृति के चार अध्याय" पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • महावीर प्रसाद द्विवेदी / Mahavir Prasad Dwivedi

  • मैथिलीशरण गुप्त / Methylation Gupt

  • रामधारी सिंह दिनकर / Ramdhari Singh Dinkar

  • जयशंकर प्रसाद / Jaishankar Prasad

Question 7:

GST What kind of tax is it?

जी.एस.टी. किस तरह का कर है?

  • वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रकार पर निर्भर करता है / Depends on the type of goods and services

  • अप्रत्यक्ष कर / Indirect tax

  • प्रत्यक्ष कर / Direct tax

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 8:

The main reason for the success of the first five year plan was-

प्रथम पंचवर्षीय योजना की सफलता का मुख्य कारण था-

  • मानसून की अनुकूलता / Favorableness of monsoon

  • सिंचाई के साधनों में वृद्धि / Increase in means of irrigation

  • औद्योगिक विकास / Industrial development

  • भूमि सुधार / Land reform

Question 9:

When lead metal reacts with copper chloride solution,

जब लेड धातु कॉपर क्लोराइड के विलयन से अभिक्रिया करती है, तब 

  • लेड कॉपर निर्मित होता है Lead copper is formed

  • कोई अभिक्रिया नहीं होती है। No reaction takes place.

  • जल निर्मित होता है। Water is formed.

  • लेड क्लोराइड निर्मित होता है । Lead chloride is formed.

Question 10:

Five birds, crow, pigeon, little pigeon, big crow and eagle fly one after the other from the branch of a tree. Big crow flies after crow but ahead of eagle. Pigeon is between crow and big crow. Little pigeon is ahead of crow. Which bird is at the back?

पाँच पक्षी कौवा, कबूतर, छोटा कबूतर, बड़ा कौवा और गरुड़ एक पेड़ की शाखा से एक के बाद एक उड़ते हैं। बड़ा कौवा कौवा के बाद उड़ा, मगर गरुड़ से आगे है। कबूतर कौवा और बड़ा कौवा के बीच में है। छोटा कबूतर कौवा के आगे है। सबसे पीछे कौन सा पक्षी है?

  • बड़ा कौवा / Big crow

  • गरुड़ / Eagle

  • कबूतर / Pigeon

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.