Who wrote, “It is difficult to deny the verdict that the so-called first national freedom struggle of 1857 was neither the first, nor a national, nor a freedom struggle?
किसने लिखा था, "इस निर्णय से इन्कार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतन्त्रता संग्राम न तो प्रथम था, न राष्ट्रीय था और न ही स्वतन्त्रता संग्राम था?
कूपलैण्ड / Coupland
सैयद अहमद / Syed Ahmed
आर.सी. मजूमदार / R.C. Majumdar
रॉबर्ट्स / Roberts
Question 2:
Utkal Diwas 2024, which was in news recently, is related to which state?
हाल ही में खबरों में रहा उत्कल दिवस 2024 किस राज्य से संबंधित है?
ओडिशा / Odisha
तमिलनाडु / Tamil Nadu
केरला / Kerala
आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
ओडिशा
उत्कल दिवस जिसे ओडिशा दिवस के रूप में भी जाना जाता है, 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा के गठन की याद में मनाया जाता है ।
Question 3:
Which of the following committees has included private expenditure on health and education for the first time in estimating poverty in India?
निम्नलिखित में से किस समिति द्वारा भारत में गरीबी के आंकलन हेतु पहली बार स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर होने वाले निजी व्यय को भी शामिल किया गया है?
लकड़ावाला समिति / Lakdawala Committee
तेंदुलकर समित / Tendulkar Committee
सेन समिति / Sen Committee
रंगराजन समिति / Rangarajan Committee
भारत में गरीबी के आंकलन हेतु पहली बार स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर होने वाले निजी व्यय को भी शामिल करने की सिफारिश तेन्दुलकर समिति (2009) ने की। इस समिति की प्रमुख सिफारिश कैलोरी खपत आधारित गरीबी अनुमान में बदलाव करना, प्रत्येक राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए नई गरीबी रेखा की गणना करना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को निजी व्यय में शामिल करना, कीमतों में परिवर्तन तथा खपत के पैटर्न को समायोजित करना थी।
Question 4:
At what temperature water can exist in both liquid and solid state?
किस तापमान पर पानी, तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है?
0°C
100°C
-1°C
- 100°C
0°C पर जल तरल एवं ठोस अर्थात बर्फ की अवस्था में विद्यमान हो सकता है। 0°C ताप पानी का हिमांक बिन्दु होता है जिस पर पानी बर्फ में बदलता है । 100°C ताप पानी का क्वथनांक बिन्दु होता है जिस पर पानी भाप में बदलता है।
Question 5:
A train travelling at a speed of 66 km/h crosses a platform 300 m long in 24 seconds. How long was the train?
एक ट्रेन 66 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 300 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 24 सेकेंड में पार करती है। ट्रेन कितनी लंबी थी?
240 मीटर
160 मीटर
140 मीटर
180 मीटर
Question 6:
Which metal oxide is an amphoteric oxide?
कौन सा धातु ऑक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोर्टरिक) ऑक्साइड है?
सोडियम Sodium
आयरन Iron
एल्युमीनियम Aluminium
पोटैशियम Potassium
Question 7:
71 The electronic configurations of three elements X, Y and Z are (2,8,7), (2,8,2) and (2,8,8) respectively. Then element Z is a ...........
तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 71 क्रमशः (2,8,7), (2,8,2) और (2,8,8) हैं, तो तत्व Z एक ...........है।
धातु Metal
अधातु Non-metal
उपधातु Metalloid
निष्क्रिय गैस Inert gas
तीन तत्वों X, Y और Z के इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास के आधार पर-
X = 2, 8, 7 = क्लोरीन
Y = 2, 8, 2 = मैग्नीशियम
Z = 2, 8, 8 = आर्गन
Z के इलेक्ट्रॉनिक्स विन्यास से ही पता चलता है कि यह निष्क्रिय गैस (आर्गन) है। निष्क्रिय गैस अथवा अक्रिय गैसे उन गैसों को कहा जाता है जो साधारणतः रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेती और सदा मुक्त अवस्था में पायी जाती हैं। इनमें हीलियम, निऑन, आर्गन, क्रिप्टॉन, जीनॉन और रेडान सम्मिलित है। इनमे से रेडॉन रेडियो-सक्रिय हैं ये उत्कृष्ट गैसों के नाम से भी प्रसिद्ध हैं ।
Question 8:
The main reason for the success of the first five year plan was-
प्रथम पंचवर्षीय योजना की सफलता का मुख्य कारण था-
औद्योगिक विकास / Industrial development
मानसून की अनुकूलता / Favorableness of monsoon
सिंचाई के साधनों में वृद्धि / Increase in means of irrigation
भूमि सुधार / Land reform
व्याख्या- प्रथम पंचवर्षीय योजना 1 April, 1951 से 31 March, 1956 तक थी। यह योजना हैरड-डोमर संवृद्धि मॉडल पर आधारित थी। इस योजना में ही भाखड़ा नांगल, दामोदर घाटी एवं हीराकुण्ड जैसी बहुउद्देशीय नदी परियोजनाएं चालू की गयी। इस योजना में कृषि क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इस योजना में विकास दर का लक्ष्य 2.1% रखा गया तथा प्राप्ति 3.6% रही। इस योजना की सफलता का मुख्य कारण अनुकूल मानसून था। जिसके कारण फसलों के उत्पादन में वृद्धि हुई।
Question 9:
Which one of the following is a bacterial disease?
निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवाणुजनित रोग है?
डिप्थीरिया Diphtheria
कण्ठमाला Mumps
खसरा Measles
छोटी चेचक Chickenpox
जीवाणु एक एककोशिकीय प्रोकैरियोटिक सूक्ष्मदर्शी जीव हैं जो प्रायः सर्वत्र पाए जाते हैं। कुछ जीवाणु लाभदायक होते हैं और कुछ जीवाणु अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न करते हैं।
जीवाणु द्वारा होने वाले प्रमुख रोग-
रोग जीवाणु का नाम
टिटनेस क्लॉस्ट्रीडियम टेटेनी
हैजा विब्रिओ कॉलेरी
डिप्थीरिया कोरिने बैक्टीरियम डिप्थीरी
टॉइफाइड सालमोनेला टायफी
खसरा, पैरामिक्सो वायरस के संक्रमण से तथा छोटी चेचक वैरिसेला जोस्टर नामक वायरस से होने वाले रोग हैं ।