संख्या 83, 6 युग्म को छोड़कर अन्य सभी युग्मों में पहली संख्या का पहला अंक दूसरी संख्या हैं।
Question 3:
At what temperature water can exist in both liquid and solid state?
किस तापमान पर पानी, तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है?
0°C
-1°C
- 100°C
100°C
0°C पर जल तरल एवं ठोस अर्थात बर्फ की अवस्था में विद्यमान हो सकता है। 0°C ताप पानी का हिमांक बिन्दु होता है जिस पर पानी बर्फ में बदलता है । 100°C ताप पानी का क्वथनांक बिन्दु होता है जिस पर पानी भाप में बदलता है।
Question 4:
Most of the iron and non-ferrous metals in India are related to the following geological rocks?
भारत में अधिकांश लौह तथा अलौह निम्नलिखित भौमिकीय शिलाक्रमों में सम्बन्धित हैं?
टर्शियरी क्रम / Tertiary order
धारवाड़ क्रम / Dharwad order
विन्ध्यन क्रम / Sequence of hearing
गोंडवाना क्रम / Gondwana sequence
व्याख्या: भारत में अधिकांश लौह तथा अलौह खनिज धारवाड़ भौमिकीय शिलाक्रमों से सम्बन्धित हैं। देश की लगभग सभी प्रमुख धातुएँ सोना, मैंगनीज, लोहा, ताँबा, टंगस्टन, क्रोमियम, जस्ता आदि इन्हीं चट्टानों में पाया जाता है। अतः धारवाड़ क्रम की चट्टानों को भारत के खनिजों के भण्डार के रूप में जाना जाता है। गोंडवाना क्रम की शैले कोयले की प्राप्ति हेतु प्रसिद्ध है।
Question 5:
Which batsman has scored the most centuries in the IPL?
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
विराट कोहली / Virat Kohli
रोहित शर्मा / Rohit Sharma
हार्दिक पंड्या / Hardik Pandya
महेंद्र सिंह धोनी / Mahendra Singh Dhoni
विराट कोहली
कोहली ने आईपीएल में कुल आठ शतक लगाये हैं ।
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं ।
Question 6:
3/5 of a number is 10 more than half of the second number. If 8 is subtracted from 3/7 of the first number, the number obtained is 4 less than half of the second number. Find the sum of the two numbers.
एक संख्या का 3/5 भाग, दूसरी संख्या के आधे से 10 अधिक है। यदि पहली संख्या के 3/7 भाग से 8 घटाया जाता है, तो प्राप्त संख्या, दूसरी संख्या के आधे से 4 कम होती है। दोनों संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
54
57
56
55
Question 7:
What is the fraction which when subtracted from 1/2 gives the value 2/3?
वह कौन सी भिन्न है जिसे जब 1/2 से घटाया जाता है तो इसका मान 2/3 प्राप्त होता है?
-1/6
1/6
-1/3
1/3
Question 8:
A circle is inscribed in a triangle ABC. It touches side AB, BC and AC at points R, P and Q, respectively. If AQ = 2.6 cm, PC 2.7 cm and BR = 3 cm, then the perimeter (in cm) of "the triangle AABC is:
त्रिभुज ABC के अंदर एक वृत्त खींचा जाता है। यह भुजा AB, BC और AC को क्रमशः बिन्दु R, P और Q पर स्पर्श करता है। यदि AQ = 2.6 cm, PC = 2.7 और BR = 3 cm है, तो △ABC का परिमाप ( cm में) ज्ञात करें।
16.6
33.2
28
30
Question 9:
Which of the following is not correct about the cerebellum?
निम्नलिखित में से कौन सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नही है?
यह मस्तिष्क के पश्च क्षेत्र में स्थित होता है । It is located in the posterior region of the brain
इसमें तीन भाग होते हैं दो पार्श्व अनुमस्तिष्कीय गोलार्द्ध और एक केंद्रीय वर्मिक्स It has three parts, two lateral cerebellar hemispheres and a central vermis.
यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है । It is a part of the hind brain.
यह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 25% है। It is a very small part of the brain, about 25%.
अनुमस्तिष्क, पश्चमस्तिष्क का ऊपरी भाग होता है। यह मस्तिष्क का लगभग 11% होता है। जो पान्स और मेडुला ऑब्लांगेटा से बना होता है। अनुमस्तिष्क मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग है ये प्रमस्तिष्क के आधार पर उसके नीचे स्थित होता है सेरेबेलम (अनुमस्तिष्क) शरीर का संतुलन बनाए रखता है और पेशीय क्रियाओं में समन्वय बनाए रखने का कार्य करता है।
Question 10:
Who among the following are included in the Indian Parliament?
भारतीय संसद में निम्नलिखित में से कौन शामिल हैं?
लोक सभा के अध्यक्ष एवं लोकसभा / Speaker of the Lok Sabha and Lok Sabha
राष्ट्रपति एवं दोनों सदन / President and both houses
लोक सभा, राज्य सभा एवं प्रधानमंत्री / Lok Sabha, Rajya Sabha and Prime Minister
लोक सभा एवं राज्य सभा / Lok Sabha and Rajya Sabha
व्याख्या- संविधान के अनुच्छेद 79 में संसद के गठन का प्रावधान किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) से मिलकर बनेगी। राष्ट्रपति संसद का भाग है जैसे कि इंग्लैण्ड का सम्राट। राष्ट्रपति संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं होता, वह आरम्भिक अभिभाषण देने के प्रयोजन के लिए ही बैठता है अन्यथा नहीं। वह संसद के सत्र को आहूत करता है, उसका सत्रावसान कर सकता है और लोकसभा का विघटन कर सकता है। वह संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित सभी विधेयकों पर अनुमति देता है।