If (6y + 70)° and (3y + 47)° are supplementary angles, then find the value of y.
यदि (6y + 70)° और (3y + 47)° संपूरक कोण है, तो y का मान ज्ञात कीजिए।
15
12
10
7
(6y + 70)° + (3y + 47)° = 180°
6y° + 70° + 3y° + 47° = 180°
9y° + 117° = 180°
9y° = 180° – 117°
9y° = 63°,
y° = 7°
Question 3:
4
5
2
1
Question 4:
Which of the following is not a metallic mineral?
इनमें से कौन धात्विक, खनिज नही है ?
बॉक्साइट Bauxite
टिन Tin
निकेल Nickel
कोयला Coal
जो पदार्थ धरातल से खोदकर निकाले जाते हैं उन्हें खनिज कहते है। खनिज तीन प्रकार के होते है ।
(1) धात्विक खनिज जिन खनिजों से धातुओं की प्राप्ति होती है, वे धात्विक खनिज कहलाते हैं। जैसे- लौह अयस्क, मैगनीज, ताँबा, टिन, सोना, चाँदी आदि।
(2) अधात्विक खनिज जिन खनिजों से धातुओं की प्राप्ति नहीं होती है, वे अधात्विक खनिज कहलाते हैं। जैसे- अभ्रक, लवण, सल्फर, ग्रेनाइट, संगमरमर आदि ।
(3) ऊर्जा खनिज - कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस आदि ।
Question 5:
Who among the following are included in the Indian Parliament?
भारतीय संसद में निम्नलिखित में से कौन शामिल हैं?
लोक सभा, राज्य सभा एवं प्रधानमंत्री / Lok Sabha, Rajya Sabha and Prime Minister
लोक सभा के अध्यक्ष एवं लोकसभा / Speaker of the Lok Sabha and Lok Sabha
राष्ट्रपति एवं दोनों सदन / President and both houses
लोक सभा एवं राज्य सभा / Lok Sabha and Rajya Sabha
व्याख्या- संविधान के अनुच्छेद 79 में संसद के गठन का प्रावधान किया गया है। इस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) से मिलकर बनेगी। राष्ट्रपति संसद का भाग है जैसे कि इंग्लैण्ड का सम्राट। राष्ट्रपति संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं होता, वह आरम्भिक अभिभाषण देने के प्रयोजन के लिए ही बैठता है अन्यथा नहीं। वह संसद के सत्र को आहूत करता है, उसका सत्रावसान कर सकता है और लोकसभा का विघटन कर सकता है। वह संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित सभी विधेयकों पर अनुमति देता है।
Question 6:
Who said that 'Delhi is still far away'?
किसने कहा था कि 'अभी दिल्ली दूर है'?
फिरोज तुगलक / Firoz Tughlaq
शेख सलीम चिश्ती / Sheikh Salim Chishti
निजामुद्दीन औलिया / Nizamuddin Auliya
अमीर खुसरो / Ameer Khusro
व्याख्या: दिल्ली सल्तनत के शासक गियासुद्दीन तुगलक तथा शेख निजामुद्दीन औलिया में मतभेद था। इब्नबतूता के अनुसार, जब सुल्तान गियासुद्दीन बंगाल में था तभी उसे उलूग खाँ (मुहम्मद बिन तुगलक) के व्यवहार के चिन्ताजनक समाचार प्राप्त हुए। उसे सूचना मिली कि वह अपने समर्थकों की संख्या बढ़ा रहा है और शेख निजामुद्दीन औलिया का शिष्य बन गया है। उस शेख से सुल्तान के सम्बन्ध अच्छे न थे। सुल्तान ने उलूग खाँ और निजामुद्दीन औलिया को दिल्ली पहुँचने पर दण्ड देने की धमकी दी जिसके बारे में औलिया ने कहा कि 'दिल्ली अभी दूर है।"
Question 7:
In the following question one or two statements are given, followed by two conclusions/assumptions I and II. You have to assume that the statement is true even if it seems to be at variance with commonly held facts. You have to decide which of the given conclusions/assumptions can definitely be drawn from the given statements?
निम्नलिखित प्रश्न में एक या दो वक्तव्य दिये गये हैं, जिसके आगे दो निष्कर्ष / मान्यताएँ I और II निकाले गये हैं। आपको मानना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यतः शर्त तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौनसा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष / मान्यता निकाला जा सकता है?
Statements / वक्तव्य
1. कोई आदमी बन्दर नहीं है। / No man is monkey.
2. हरि आदमी है। / Hari is man.
Conclusions / निष्कर्ष
I. हरि बन्दर नहीं है। / Hari is not monkey.
II. सभी आदमी हरि नहीं हैं। / All men are not Hari.
Only conclusion I is true.
केवल निष्कर्ष I सही है ।
Only conclusion II is true.
केवल निष्कर्ष II सही है।
Neither conclusion I nor conclusion II is true.
ना तो निष्कर्ष I सही है और ना ही निष्कर्ष II सही है।
Both conclusions I and II are true.
निष्कर्ष I और II दोनों सही हैं।
Question 8:
Monal Kumar covers the same distance at the speed of 3 km/hr, 5 km/hr and 8 km/hr respectively and takes a total time of 395 minutes. Find the total distance in kilometres.
मोनाल कुमार क्रमशः 3 किमी./ घंटा 5 किमी./घंटा तथा 8 किमी./घंटा की चाल से बराबर दूरी तय करता है तथा कुल 395 मिनट का समय लेता है। कुल दूरी किलोमीटर में ज्ञात कीजिए।
30
10
40
20
Question 9:
Select the triplet that follows the same pattern as the two triplets given below. Both the triplets follow the same pattern.
उस त्रिक का चयन कीजिए, जो नीचे दिए गए दो त्रिकों के समान पैटर्न का पालन करता है। दोनों त्रिक समान पैटर्न का पालन करते हैं।