RRB Group D (16 June 2024)
Question 1:
Question 2:
If the ratio of three positive numbers is 3 : 7 : 8 and the sum of their squares is 7808, then find the smallest number among them.
यदि तीन धनात्मक संख्याओं का अनुपात 3 : 7 : 8 और उनके वर्गों का योगफल 7808 है, तो उनमें सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
Question 4:
Which of the following tributaries of river Ganga has a northward course?
गंगा नदी की निम्नांकित सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है-
Question 5:
Question 6:
Select the number that has the same relation to the fifth number as the fourth number has to the third number and the second number has to the first number.
उस संख्या का चयन करें, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो चौथी संख्या का तीसरी संख्या से और दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
7 : 42 :: 9 : 72 :: 11 : ?
Question 7:
The elements of the first group are called.
पहले समूह के तत्वों को कहा जाता है।
Question 8:
15 male workers or 20 female workers of a company can complete a work in 26 days. In how many days will 30 male workers and 12 female workers together complete the same work?
किसी कम्पनी के 15 पुरुष कर्मी या 20 महिला कर्मी किसी कार्य को 26 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी कार्य को 30 पुरुष कर्मी एवं 12 महिला कर्मी साथ मिलकर कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
Question 9:
If “#” means “subtraction”, “ & “ means “division”, “@” means “addition” and “%” means “multiplication”, then
यदि “#” का अर्थ “घटाव", " & " का अर्थ “भाग" है, "@” का अर्थ "जोड़" है और "%” का अर्थ "गुणा" है, तो
217 & 7 # 3 @ 2% 7 = ?
Question 10:
Utkal Diwas 2024, which was in news recently, is related to which state?
हाल ही में खबरों में रहा उत्कल दिवस 2024 किस राज्य से संबंधित है?