Haryana Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
In a certain code language, ALIGATOR is written as LAROGITA, then how will the word COMPUTER be written in that code language?
किसी विशेष कूट भाषा में, ALIGATOR को LAROGITA लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में शब्द COMPUTER को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 2:
निम्नलिखित में से किस शब्दसमूह के सभी शब्द आपस में पर्यायवाची हैं?
Question 3:
4/5th of the milk-water mixture was milk. If 5 more liters of water is added to this mixture of total 20 liters, then the percentage of milk in the new mixture will be
दूध-पानी के मिश्रण का 4/5 भाग दूध था। कुल 20 लीटर वाले इस मिश्रण में यदि 5 लीटर पानी और मिलाया जाता है तो नए मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा।
Question 4:
Which of the following ancient poets is not related to Haryana?
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?
Question 5:
Select the answer figure that matches the question figure series given in the question '?" will replace.
उस उत्तर चित्र का चयन कीजिए जो दी गयी प्रश्न चित्र शृंखला में ‘?” के स्थान पर आएगा
Question 6:
Statement : / कथन :
Ramu makes a train reservation in April to travel in May.
रामू, मई में यात्रा करने के लिए अप्रैल में रेल आरक्षण कराता है।
Assumptions : / धारणाएँ :
I. रेल आरक्षण एक महीने पहले किया जा सकता है। / Rail reservation can be done one month in advance.
II. मुंबई से हैदराबाद के लिए कई ट्रेनें है / There are many trains from Mumbai to Hyderabad
Question 7:
Select the numbers that can come in place of the question marks (?) in the following series.
उन संख्याओं का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्नों (?) के स्थान पर आ सकती हैं।
4, 8, 6, 18, 15, 60, 56 ?, ?
Question 8:
किस समास में दोनों पदों के बीच उपमेय-उपमान अथवा विशेषण-विशेष्य का सम्बन्ध होता है?
Question 9:
Basically, Haryanvi language is considered to be a form of which main dialect?
मूलत: हरियाणवी भाषा को किस मुख्य बोली का रूप माना जाता है?
Question 10: