CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
Three statements are given followed by four conclusions numbered 1, 2, 3 and 4. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically does not follow from the statements.
तीन कथन और उनके बाद चार निष्कर्ष क्रमांक 1, 2, 3 और 4 दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण नहीं करता है।
कथन: Statements
सभी P, G हैं । All P are G.
कुछ G, B हैं। Some G are B.
सभी B, C हैं । All B are C.
निष्कर्ष : Conclusions:
1) सभी P के C होने की संभावना है। All P are C is a possibility.
2) कुछ P, B हैं। Some P are B.
3) कुछ C, G हैं । Some C are G.
4) कुछ G, P हैं। Some G are P.
Question 2:
In a certain code language, PACIFY is written as KUXCUS and MERIT is written as NYICG. How will INSULT be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में PACIFY को KUXCUS लिखा जाता है और MERIT को NYICG लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में INSULT को क्या लिखा जाएगा?
Question 3:
कथन : A. सभी बच्चे विद्यार्थी हैं।A. All children are students.
B. सभी विद्यार्थी खिलाड़ी हैं।All students are players.
निष्कर्ष : I. सभी खिलाड़ी विद्यार्थी हैं।All players are students..
II. सभी बच्चे खिलाड़ी हैं।All children are players
Question 4:
Three statements are given followed by four conclusions numbered 1, 2, 3 and 4. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically does not follow from the statements.
तीन कथन और उनके बाद चार निष्कर्ष क्रमांक 1, 2, 3 और 4 दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण नहीं करता है।
कथन: Statements
सभी P, G हैं । All P are G.
कुछ G, B हैं। Some G are B.
सभी B, C हैं । All B are C.
निष्कर्ष : Conclusions:
1) सभी P के C होने की संभावना है। All P are C is a possibility.
2) कुछ P, B हैं। Some P are B.
3) कुछ C, G हैं । Some C are G.
4) कुछ G, P हैं। Some G are P.
Question 5:
If 15th January 1996 is Monday, then what will be the day of the week on 30th March 1997?
यदि 15 जनवरी 1996 को सोमवार है, तो 30 मार्च 1997 को सप्ताह का दिन कौन-सा होगा?
Question 6:
In a certain code language, “QUIRKY" is written as 'TCLZNG' and 'MUZHIK' is written as 'PCCPLS'. How will 'FROWZY' be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, “QUIRKY" को 'TCLZNG' के रूप में लिखा गया है और 'MUZHIK' को 'PCCPLS' के रूप में लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'FROWZY' को कैसे लिखा जाएगा ?
Question 7:
Select the option that is embedded in the given figure X (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई आकृति X में अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)
Question 8:
निम्न आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब क्या होगा?
What will be the correct mirror image of the following figure?
Question 9:
Five friends Piyush, Nikhil, Rahul, Saksham and Tarun have different heights. Tarun is taller than only three other friends. Rahul is the tallest among all friends. Nikhil is taller than only one friend. Only two friends are taller than Piyush. Who is the shortest among all friends?
पाँच मित्रों पीयूष, निखिल, राहुल, सक्षम और तरुण के कद अलग-अलग हैं। तरुण केवल तीन अन्य मित्रों से लंबा है। राहुल सभी मित्रों में सबसे लंबा है। निखिल केवल एक मित्र से लंबा है। पीयूष से केवल दो मित्र लंबे हैं। सभी मित्रों में किसका कद सबसे कम है?
Question 10:
Which option will come in place of question mark (?) in the given series?
दी गई श्रृंख्ला में कौन सा विकल्प प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा?
4, 16, 13, ?, 49, 196