CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
A sum was borrowed and paid back in two equal annual instalments of ₹ 980, at 4% compound interest. What was the sum borrowed (in ₹, rounded to the nearest ten)?
एक राशि उधार ली गई और ₹980 की दो समान वार्षिक किश्तों में वापस भुगतान की गई, जिसमें 4% चक्रवृद्धि ब्याज लिया गया। उधार ली गई राशि (₹ में, निकटतम दहाई में ) कितनी थी ?
Question 2:
Ramesh has 50 paise, ₹1 and ₹5 coins in the ratio 2:3:5 respectively. The total amount he has is ₹ 116. How many 50 paise coins does he have?
रमेश के पास 50 पैसे, ₹1 और ₹5 के सिक्के क्रमशः 2:3:5 के अनुपात में हैं। उसके पास कुल रकम ₹ 116 है। उसके पास 50 पैसे के कितने सिक्के हैं?
Question 3:
Question 4:
The ratio of copper, zinc and nickel in German silver is 4 : 3 : 2. How many kilograms of zinc must be added to 54 kg of this metal so that the new ratio becomes 2 : 5 : 1?
जर्मन सिल्वर में कॉपर, जिंक और निकिल का अनुपात 4 : 3 : 2 है। 54 किलोग्राम की इस धातु में कितने किलोग्राम जिंक जोड़ा जाए कि नया अनुपात 2 : 5 : 1 हो जाए ?
Question 5:
वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है, जिससे 126, 224 और 608 को विभाजित करने पर शेषफल क्रमशः 2, 7 और 19 प्राप्त होता है ?
Question 6:
Train A moving at a speed of 63 km/hr takes 21 seconds to completely cross train B coming from the opposite direction at a speed of 45 km/hr. The length of train B is 2.5 times the length of train A. Train B takes 76 seconds to completely cross a bridge. Find the length of the bridge (in m).
63 किमी / घंटा की चाल से चल रही रेलगाड़ी A, विपरीत दिशा से 45 किमी./घंटा की चाल से आ रही रेलगाड़ी B को पूरी तरह से पार करने में 21 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी B की लंबाई, रेलगाड़ी A की लंबाई की 2.5 गुनी है। रेलगाड़ी B एक पुल को पूरी तरह से पार करने में 76 सेकंड का समय लेती है। पुल की लंबाई (m में) ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.
बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर ( वर्ष में ) ज्ञात करें।
Question 8:
Question 9:
Babu bought a car for ₹3,00,000/- and a bike for his son for ₹1,00,000/-. He sold the car at a profit of 10% and the bike at a loss of 20%. Find the profit or loss.
बाबू ने ₹3,00,000/- की कार खरीदी और अपने बेटे के लिए ₹1,00,000/- में एक बाइक खरीदी। उसने कार को 10% के लाभ पर और बाइक को 20% की हानि पर बेच दिया । कितना लाभ या हानि हुई ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
The speed of a man in still water is (28/3) km/h . He takes thrice the time in upstream as compared to the time taken in the same direction of the current. What is the velocity of the current?
शांत जल में एक आदमी की चाल (28/3) किमी / घंटा है । वह धारा की विपरीत दिशा में, धारा की समान दिशा में लिए गए समय से तिगुना समय लेता है। धारा का वेग कितना है ?