CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Question 2:
A container contains a mixture of two liquids A and B in the ratio of 7 : 5. If 9 liters of this mixture is replaced with 9 liters of liquid B, then the ratio of the two liquids becomes 7 : 9. What was the amount of liquid A in this mixture initially?
एक कंटेनर में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण है, जो 7 : 5 के अनुपात में है । यदि इसके 9 लीटर मिश्रण को 9 लीटर तरल पदार्थ B से बदल दिया जाए, तो दोनों तरल पदार्थों का अनुपात 7 : 9 हो जाता है। आरंभ में इस मिश्रण में तरल A की मात्रा कितनी थी ?
Question 3:
Question 4:
The average marks of 50 students in a class was 64. If the marks of two students were mistakenly recorded as 38 and 42 instead of 83 and 24 respectively, then what would be the correct average-
किसी कक्षा में 50 विद्यार्थियों का औसत अंक 64 रहा। यदि दो विद्यार्थियों के अंक 83 और 24 के स्थान पर गलती से क्रमशः 38 और 42 दर्ज हो गए हैं, तो सही औसत क्या होगा-
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Question 9:
A sum was borrowed and paid back in two equal annual instalments of ₹ 980, at 4% compound interest. What was the sum borrowed (in ₹, rounded to the nearest ten)?
एक राशि उधार ली गई और ₹980 की दो समान वार्षिक किश्तों में वापस भुगतान की गई, जिसमें 4% चक्रवृद्धि ब्याज लिया गया। उधार ली गई राशि (₹ में, निकटतम दहाई में ) कितनी थी ?
Question 10:
Rahul had to appear for the exam in four subjects. The first three subjects had a total of 50 in each of which Rahul scored an average of 60%. In the fourth and last subject Rahul scored 54 marks and his total percentage of marks became 64%. What was the total for the fourth subject?
राहुल को चार विषयों की परीक्षा देनी थी। पहले तीन विषयों में से प्रत्येक का पूर्णांक 50 था, जिनमें राहुल ने औसतन 60% अंक प्राप्त किए। चौथे और अंतिम विषय में राहुल ने 54 अंक प्राप्त किए और उसके कुल प्राप्तांकों का प्रतिशत 64% हो गया। चौथे विषय के लिए पूर्णांक कितना था ?