CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)

Question 1:

The simple interest on a sum of money for 3 years at 12% per annum is ₹6,750. What will be the compound interest on the same sum at the same rate for the same period when compounded annually?

प्रति वर्ष 12% पर 3 साल के लिए किसी धनराशि पर साधारण ब्याज ₹6,750 है। वार्षिक रूप से संयोजित करने पर उसी अवधि के लिए समान दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?

  • ₹7,000

  • ₹ 7,592.40

  • ₹7,500.40

  • ₹7,092.40

Question 2:

Train A moving at a speed of 63 km/hr takes 21 seconds to completely cross train B coming from the opposite direction at a speed of 45 km/hr. The length of train B is 2.5 times the length of train A. Train B takes 76 seconds to completely cross a bridge. Find the length of the bridge (in m).

63 किमी / घंटा की चाल से चल रही रेलगाड़ी A, विपरीत दिशा से 45 किमी./घंटा की चाल से आ रही रेलगाड़ी B को पूरी तरह से पार करने में 21 सेकंड का समय लेती है। रेलगाड़ी B की लंबाई, रेलगाड़ी A की लंबाई की 2.5 गुनी है। रेलगाड़ी B एक पुल को पूरी तरह से पार करने में 76 सेकंड का समय लेती है। पुल की लंबाई (m में) ज्ञात कीजिए ।

  • 500

  • 660

  • 880

  • 480

Question 3:

Find the area (in square units) of a triangle whose vertices are (0, 2), (2, 3) and (3, 1)

उस त्रिभुज का क्षेत्रफल (वर्ग इकाई में ) ज्ञात कीजिए, जिसके शीर्ष (0, 2), (2, 3) और (3, 1) हैं।

  • 5.5

  • 4.4

  • 2.5

  • 3.5

Question 4:

A sum was borrowed and paid back in two equal annual instalments of ₹ 980, at 4% compound interest. What was the sum borrowed (in ₹, rounded to the nearest ten)?

एक राशि उधार ली गई और ₹980 की दो समान वार्षिक किश्तों में वापस भुगतान की गई, जिसमें 4% चक्रवृद्धि ब्याज लिया गया। उधार ली गई राशि (₹ में, निकटतम दहाई में ) कितनी थी ?

  • 2,050

  • 1,760

  • 1,850

  • 1,960

Question 5: CPO Mini Mock Maths (18 June 2024) 5

  • 325%

  • 0.325%

  • 32.5%

  • 3.25%

Question 6: CPO Mini Mock Maths (18 June 2024) 7

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 7:

The simple interest on a sum of money for 3 years at 12% per annum is ₹6,750. What will be the compound interest on the same sum at the same rate for the same period when compounded annually?

प्रति वर्ष 12% पर 3 साल के लिए किसी धनराशि पर साधारण ब्याज ₹6,750 है। वार्षिक रूप से संयोजित करने पर उसी अवधि के लिए समान दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?

  • ₹7,000

  • ₹7,500.40

  • ₹ 7,592.40

  • ₹7,092.40

Question 8:

A sum of ₹ 8,200 is divided among A, B and C in such a way that A gets ₹ 500 more than B and C gets ₹ 300 more than A. Find the share of C (in ₹).

₹ 8,200 की राशि को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया गया कि A को B से ₹500 अधिक और C को A से ₹300 अधिक मिले। C का हिस्सा (₹ में) ज्ञात करें।

  • 2,000

  • 3,100

  • 2,300

  • 2,800

Question 9:

P takes 50% more time than Q. If they work together, the work will be completed in 18 days. In how many days will Q alone complete the work?

P, Q की तुलना में 50% अधिक समय लेता है। यदि वे एक साथ कार्य करते है, तो कार्य 18 दिनों में पूरा हो जाएगा। Q अकेले इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?

  • 30 दिन

  • 25 दिन

  • 22 दिन

  • 24 दिन

Question 10:

The base of a parallelogram is twice its height. If the area of ​​the parallelogram is 392 square meters, what is its height?

एक समानांतर चतुर्भुज का आधार इसकी ऊँचाई से दोगुना है। यदि समानांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 392 वर्ग मीटर है, तो इसकी ऊँचाई कितनी होगी?

  • 28 मीटर

  • 14 मीटर

  • 12 मीटर

  • 24 मीटर

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.