CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)

Question 1:

The base of a parallelogram is twice its height. If the area of ​​the parallelogram is 392 square meters, what is its height?

एक समानांतर चतुर्भुज का आधार इसकी ऊँचाई से दोगुना है। यदि समानांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 392 वर्ग मीटर है, तो इसकी ऊँचाई कितनी होगी?

  • 14 मीटर

  • 12 मीटर

  • 28 मीटर

  • 24 मीटर

Question 2:

P takes 50% more time than Q. If they work together, the work will be completed in 18 days. In how many days will Q alone complete the work?

P, Q की तुलना में 50% अधिक समय लेता है। यदि वे एक साथ कार्य करते है, तो कार्य 18 दिनों में पूरा हो जाएगा। Q अकेले इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?

  • 24 दिन

  • 25 दिन

  • 30 दिन

  • 22 दिन

Question 3: CPO Mini Mock Maths (18 June 2024) 3

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 4:

किसी छात्रावास में 105 विद्यार्थियों के लिए 22 दिनों का 6,190.80 किग्रा गेहूँ का भंडार है। पाँच दिनों के बाद 14 और विद्यार्थी छात्रावास में आ जाते हैं। यदि सभी विद्यार्थी एक समान भोजन करते हैं, तो शेष गेहूँ कितने दिनों तक विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त होगा ?

  • 17 दिन

  • 11 दिन

  • 15 दिन

  • 1 दिन

Question 5: CPO Mini Mock Maths (18 June 2024) 6

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 6:

Two boys Rishi and Vamsi start a journey of 95 km from Lucknow to Kanpur at the same time. During the journey, Rishi's speed is 5 km/hr less than Vamsi. Vamsi reaches Kanpur and starts walking back immediately. During the return journey, he meets Rishi at a distance of 25 km from Kanpur. Find Rishi's speed.

दो लड़के ऋषि और वामसी लखनऊ से कानपुर तक की 95 किमी. की यात्रा एक ही समय में आरंभ करते है। यात्रा के दौरान, ऋषि की चाल, वामसी से 5 किमी / घण्टा कम हैं वामसी कानपुर पहुंचता है और तुरंत वापस चलना शुरू करता है। वापसी की यात्रा के दौरान, वह कानपुर से 25 किमी. की दूरी पर ऋषि से मिलता है। ऋषि की चाल ज्ञात कीजिए।

  • 6 किमी./ घण्टा

  • 8 किमी./ घण्टा

  • 7 किमी./ घण्टा

  • 5 किमी./ घण्टा

Question 7: CPO Mini Mock Maths (18 June 2024) 9

  • ₹6.5 करोड़

  • ₹4.25 करोड़

  • ₹3 करोड़

  • ₹5.9 करोड़

Question 8:

A container contains a mixture of two liquids A and B in the ratio of 7 : 5. If 9 liters of this mixture is replaced with 9 liters of liquid B, then the ratio of the two liquids becomes 7 : 9. What was the amount of liquid A in this mixture initially?

एक कंटेनर में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण है, जो 7 : 5 के अनुपात में है । यदि इसके 9 लीटर मिश्रण को 9 लीटर तरल पदार्थ B से बदल दिया जाए, तो दोनों तरल पदार्थों का अनुपात 7 : 9 हो जाता है। आरंभ में इस मिश्रण में तरल A की मात्रा कितनी थी ?

  • 40 लीटर

  • 19 लीटर

  • 35 लीटर

  • 21 लीटर

Question 9: CPO Mini Mock Maths (18 June 2024) 12

  • 79

  • 49

  • 69

  • 59

Question 10:

The speed of a man in still water is (28/3) km/h . He takes thrice the time in upstream as compared to the time taken in the same direction of the current. What is the velocity of the current?

शांत जल में एक आदमी की चाल (28/3) किमी / घंटा  है । वह धारा की विपरीत दिशा में, धारा की समान दिशा में लिए गए समय से तिगुना समय लेता है। धारा का वेग कितना है ?

  • 6 किमी / घंटा

  • (16/3) किमी / घंटा

  • (14/3) किमी / घंटा

  • (20/3) किमी/घंटा

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.