CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Twelve years ago the ratio of the ages of A and B was 12 : 5. Twelve years from now, the ratio of their ages will be 18 : 11. Find the difference (in years) between their present ages.
बारह वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 12 : 5 था। अब से बारह वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 18 : 11 होगा। उनकी वर्तमान आयु के बीच अंतर ( वर्ष में ) ज्ञात करें।
Question 2:
Question 3:
Question 4:
In a sale, a shop is offering discounts as per the following scheme: 10% on clothes, 12% on grocery, 15% on stationery and 20% on footwear. Anjali purchased a packet of tea, a notebook and bathroom slippers marked at ₹450, ₹100 and ₹850 respectively. How much amount (in ₹) does she have to pay?
एक सेल में, एक दुकान निम्नलिखित योजना के अनुसार छूट दे रही है: कपड़ों पर 10%, किराना पर 12%, स्टेशनरी पर 15% और फुटवियर पर 20% की छूट। अंजलि ने चाय का एक पैकेट, एक नोटबुक और बाथरूम स्लीपर खरीदे जिनका अंकित मूल्य क्रमशः ₹450, ₹100 और ₹850 है। उसे कितनी राशि (₹ में ) चुकानी होगी?
Question 5:
Question 6:
Rahul had to appear for the exam in four subjects. The first three subjects had a total of 50 in each of which Rahul scored an average of 60%. In the fourth and last subject Rahul scored 54 marks and his total percentage of marks became 64%. What was the total for the fourth subject?
राहुल को चार विषयों की परीक्षा देनी थी। पहले तीन विषयों में से प्रत्येक का पूर्णांक 50 था, जिनमें राहुल ने औसतन 60% अंक प्राप्त किए। चौथे और अंतिम विषय में राहुल ने 54 अंक प्राप्त किए और उसके कुल प्राप्तांकों का प्रतिशत 64% हो गया। चौथे विषय के लिए पूर्णांक कितना था ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
A container contains a mixture of two liquids A and B in the ratio of 7 : 5. If 9 liters of this mixture is replaced with 9 liters of liquid B, then the ratio of the two liquids becomes 7 : 9. What was the amount of liquid A in this mixture initially?
एक कंटेनर में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण है, जो 7 : 5 के अनुपात में है । यदि इसके 9 लीटर मिश्रण को 9 लीटर तरल पदार्थ B से बदल दिया जाए, तो दोनों तरल पदार्थों का अनुपात 7 : 9 हो जाता है। आरंभ में इस मिश्रण में तरल A की मात्रा कितनी थी ?
Question 10: