CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Question 2:
A sum was borrowed and paid back in two equal annual instalments of ₹ 980, at 4% compound interest. What was the sum borrowed (in ₹, rounded to the nearest ten)?
एक राशि उधार ली गई और ₹980 की दो समान वार्षिक किश्तों में वापस भुगतान की गई, जिसमें 4% चक्रवृद्धि ब्याज लिया गया। उधार ली गई राशि (₹ में, निकटतम दहाई में ) कितनी थी ?
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Rahul had to appear for the exam in four subjects. The first three subjects had a total of 50 in each of which Rahul scored an average of 60%. In the fourth and last subject Rahul scored 54 marks and his total percentage of marks became 64%. What was the total for the fourth subject?
राहुल को चार विषयों की परीक्षा देनी थी। पहले तीन विषयों में से प्रत्येक का पूर्णांक 50 था, जिनमें राहुल ने औसतन 60% अंक प्राप्त किए। चौथे और अंतिम विषय में राहुल ने 54 अंक प्राप्त किए और उसके कुल प्राप्तांकों का प्रतिशत 64% हो गया। चौथे विषय के लिए पूर्णांक कितना था ?
Question 9:
Ramesh has 50 paise, ₹1 and ₹5 coins in the ratio 2:3:5 respectively. The total amount he has is ₹ 116. How many 50 paise coins does he have?
रमेश के पास 50 पैसे, ₹1 और ₹5 के सिक्के क्रमशः 2:3:5 के अनुपात में हैं। उसके पास कुल रकम ₹ 116 है। उसके पास 50 पैसे के कितने सिक्के हैं?
Question 10:
If the selling price is ₹ 1680, then there is a loss of 16%. If there is a profit of 15% even after giving a discount of 8%, then what should be the marked price of the product?
यदि विक्रय मूल्य ₹ 1680 हो, तो 16% की हानि होती है । यदि 8% की छूट देने के बाद भी 15% का लाभ होता हो, तो उत्पाद का अंकित मूल्य कितना होना चाहिए?