CPO Mini Mock Maths (18 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Question 3:
Question 4:
The ratio of copper, zinc and nickel in German silver is 4 : 3 : 2. How many kilograms of zinc must be added to 54 kg of this metal so that the new ratio becomes 2 : 5 : 1?
जर्मन सिल्वर में कॉपर, जिंक और निकिल का अनुपात 4 : 3 : 2 है। 54 किलोग्राम की इस धातु में कितने किलोग्राम जिंक जोड़ा जाए कि नया अनुपात 2 : 5 : 1 हो जाए ?
Question 5:
किसी छात्रावास में 105 विद्यार्थियों के लिए 22 दिनों का 6,190.80 किग्रा गेहूँ का भंडार है। पाँच दिनों के बाद 14 और विद्यार्थी छात्रावास में आ जाते हैं। यदि सभी विद्यार्थी एक समान भोजन करते हैं, तो शेष गेहूँ कितने दिनों तक विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त होगा ?
Question 6:
11 पारियों के बाद, एक बल्लेबाज का प्रति पारी औसत स्कोर 52 है। 13 पारियों के बाद, बाद, औसत बढ़कर 54 हो गया। यदि बल्लेबाज ने 13वीं पारी में पिछली पारी से 16 रन अधिक बनाए हैं तो उसने 12वीं पारी में कितने रन बनाए ?
Question 7:
The simple interest on a sum of money for 3 years at 12% per annum is ₹6,750. What will be the compound interest on the same sum at the same rate for the same period when compounded annually?
प्रति वर्ष 12% पर 3 साल के लिए किसी धनराशि पर साधारण ब्याज ₹6,750 है। वार्षिक रूप से संयोजित करने पर उसी अवधि के लिए समान दर पर समान राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
Question 8:
A sum of ₹ 8,200 is divided among A, B and C in such a way that A gets ₹ 500 more than B and C gets ₹ 300 more than A. Find the share of C (in ₹).
₹ 8,200 की राशि को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया गया कि A को B से ₹500 अधिक और C को A से ₹300 अधिक मिले। C का हिस्सा (₹ में) ज्ञात करें।
Question 9:
Question 10: